कारोबार

राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा-सिंघी
13-Jul-2023 2:42 PM
राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड सर्वांगीण विकास  के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा-सिंघी

 कैट और चेम्बर के प्रतिनिधि राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण समिति में शामिल 

रायपुर, 13 जुलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष- राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आज दिनांक 11 जुलाई 2023 को व्यापारी सम्मेलन का आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमेन श्री सुनील सिंघी जी थे। प्रदेश इकाई सहित चेंबर एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
चेम्बर प्रदेश महामंत्री श्री अजय भसीन ने कहा कि व्यापारी सम्मेलन में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमेन श्री सुनील सिंघी जी का बड़े ही गर्मजोशी से पुष्प वर्षा एवं ढोल तासों के साथ स्वागत किया गया । कार्यक्रम में श्री अजय भसीन जी ने संरक्षक एवं सलाहकार समिति सहित समस्त चेम्बर पदाधिकारियों का परिचय देते हुए श्री सुनील सिंघी जी का परिचय कराया।

श्री अमर पारवानी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी तंत्र तक व्यापारियों की बात रखने के लिए कोई मंच नहीं था। इतिहास में यह पहली बार है जब  व्यापारियों के कल्याण के लिए एक समिति का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि  सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस समिति का प्रतिनिधित्व भी एक व्यापारी को ही सौंपा गया है जिसमे छत्तीसगढ़ को भी शामिल किया गया है इसके लिए मैं प्रदेश के समस्त व्यापारियों की ओर से श्री सुनील सिंघी जी का आभार प्रकट करता हूं।

राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विकास हेतु गठित राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण समिति में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज) के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। जिससे प्रदेश स्तर की समस्याओं को संबंधित विभाग के द्वारा सीधे निराकरण कराया जा सकेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news