कारोबार

हेस्टैक एनालिटिक्स और द अमेरिकन लैबोरेटरीे का छत्तीसगढ़ में देश का पहला जीनोमिक टेस्ट शुरू
14-Jul-2023 2:22 PM
हेस्टैक एनालिटिक्स और द अमेरिकन लैबोरेटरीे का छत्तीसगढ़ में देश का पहला जीनोमिक टेस्ट शुरू

  आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में रायपुर आईडी टेस्ट से लाभ उठाने वाला पहला शहर बना 

रायपुर, 14 जुलाई। हेस्टैक एनालिटिक्स ने मध्य भारत में छत्तीसगढ़ में भारत का पहला यूनिवर्सल इन्फेक्शियस डिजीज टेस्ट (आईडी) - इनफेक्सन लॉन्च किया है। द अमेरिकन लैबोरेटरी के डायरेक्टर डॉ. लवेश रूपरेला ने बताया कि हेस्टैक एनालिटिक्स भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और डॉ वेलुमणी और जीई हेल्थकेयर एवं इंटेल कम्पनी द्वारा संचालित आईआईटी बॉम्बे स्थित हेल्थटेक कंपनी है।

जहां बीमारियों की पहचान के लिए दुनिया की पहली आधुनिक जीनोमिक टेस्टिंग टेक्नोलॉजी डॉक्टर मरीजों की जांच के लिए आधुनिक डायग्नोस्टिक क्षमताओं से लैस होंगे। उन्होंने बताया कि इन्फेक्सन यूनिवर्सल आईडी टेस्ट संक्रामक रोगों की जांच के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लेकर आया है। इसमें ऑक्सफोर्ड नैनापोर टेक्नोलॉजी (ओएनटी) सीक्वेंसर और इन्फेक्सन के ऑटोमोटेड सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया है, जिससे जांच के वास्तविक नतीजे सामने आते हैं।

 यह नया टेस्ट संक्रमण फैलाने वाले एजेंट्स की पहचान  सटीक और प्रभावी इलाज शुरू किया जा सकता है। पैथोजेन्स के जेनेटिक मटीरियल का विश्लेषण कर, यह टेस्ट संक्रामक रोगों की संरचना, विषाणु के प्रकार और दवा प्रतिरोधक पैटर्न के बारे में जानकारी प्रदान करता है।  

हेस्टैक एनालिटिक्स ने जीनोम सिक्वेंसिंग के संबंध में लोगों को विशेषज्ञ बताएंगे कि भारत में संक्रामक रोगों की जांच और इलाज के लिए किस तरह होल जीनोम सिक्वेसिंग (डब्ल्यूजीएस) एक क्रांतिकारी सोल्यूशन के रूप में उभर सकती है। इन डॉक्टरों में इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन में रायपुर चैप्टर के प्रेसिडेंट डॉ. सूर्यप्रकाश साहू (एमबीबीएस, एमडी, इंटरनल मेडिसिन), रायपुर में (एमबीबीएस, एमडी, डीएनबी-पैथोलॉजी), हेस्टैक एनालिटिक्स के सह-संस्थापक  और सीओओ गौरव श्रीवास्तव और हेस्टैक एनालिटिक्स (साइन, आईआईटी, बॉम्बे) में मेडिकल अफेयर्स की डायरेक्टर डॉ. महुआदास गुप्ता (एमबीबीएस, एमडी, मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी (पीजीआईएमईआर सीएचडी) एमएचए शामिल हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news