कारोबार

ट्रिपल आईटी आउटरीच इंटर्नशिप से भविष्य के इनोवेटर्स का सशक्तिकरण
27-Jul-2023 3:54 PM
ट्रिपल आईटी आउटरीच इंटर्नशिप से भविष्य के इनोवेटर्स का सशक्तिकरण

रायपुर, 27 जुलाई। आउटरीच इंटर्नशिप प्रोग्राम (ओआईपी) ट्रिपल आईटी नया रायपुर के प्रमुख अनुसंधान गतिविधि-आधारित कार्यक्रमों में से एक है, जहां देश भर के प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्रों को ट्रिपल आईटी -एनआर फैकल्टी की देखरेख में अनुसंधान करने के लिए 6 से 8 सप्ताह के लिए संस्थान में शामिल होने के लिए चुना जाता है। 

यह उन्हें 5जी लैब, एआई और एमएल लैब, आईओटी लैब, वीएलएसआई लैब, स्पीच प्रोसेसिंग लैब, नेटवर्किंग लैब, एंटीना और माइक्रोवेव सर्किट डिजाइन लैब, एनेकोइक चैंबर इत्यादि जैसी उन्नत प्रयोगशालाओं में काम करने के साथ-साथ सिमुलेटर और अत्याधुनिक उपकरणों के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है।

इस वर्ष ओआईपी 22 मई, 2023 से 22 जुलाई, 2023 तक आयोजित किया गया और यह वर्ष इस प्रोग्राम के 7वें सफल सत्र को चिह्नित करता है, जो उस अटूट दृढ़ संकल्प, प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाता है जिसके साथ ट्रिपल आईटी-एनआर इन वर्षों में ओआईपी कार्यक्रम का संचालन करता आ रहा है। एक कठोर चयन प्रक्रिया के बाद, देश भर के विभिन्न संस्थाओं से 22 प्रतिभाशाली छात्रों को ओआईपी-2023 कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चुना गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news