कारोबार

बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा देशभर में कस्टमर कनेक्ट आउटरीच प्रोग्राम
27-Jul-2023 3:54 PM
बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा देशभर में कस्टमर कनेक्ट आउटरीच प्रोग्राम

रायपुर, 27 जुलाई। बैंक ऑफ महाराष्ट्र देश का सार्वजनिक क्षेत्र का अग्रणी बैंक है। बैंक ने 24 जुलाई, 2023 को देश भर में अपनी सभी शाखाओं और अंचल कार्यालयों में कस्टमर कनेक्ट एंड आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किया।

श्री प्रशांत कुमार राजु, अंचल प्रबंधक एवं श्री दीपक चक्रब्रोती उप अंचल प्रबंधक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, रायपुर अंचल ने सभी ग्राहकों के विश्वास और सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।  यह कार्यक्रम पूरे भारत में ग्राहकों तक पहुंच बनाने और बैंक द्वारा प्रस्तुत विभिन्न बैंकिंग उत्पादों के बारे में उनकी जागरूकता संवर्धन हेतु बैंक द्वारा की गई एक सक्रिय पहल थी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रशांत कुमार राजु , अंचल प्रबंधक ने कहा कि कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य बैंक और उसके ग्राहकों के बीच संबंधों का बेहतर संवर्धन करना, विचारों का आदान-प्रदान करना, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना, ग्राहकों की शिकायतों का समाधान करना तथा बैंक की सेवाओं में और सुधार करने के लिए प्रतिक्रियाएं एकत्रित करना था।
 श्री राजु ने इस बात पर जोर दिया कि रिटेल विकास को समर्थन देने के लिए, बैंक ने आवास और कार ऋण के लिए प्रोसेसिंग शुल्क माफ करना, कोई प्री-पेमेंट/ प्री-क्लोजर/ आंशिक भुगतान प्रभार नहीं लेना, महिला उधारकर्ताओं और रक्षा कर्मियों के लिए अतिरिक्त रियायत प्रदान करना जैसे कई अन्य उपाय लागू किए हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news