कारोबार

श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च में नि:शुल्क ओपीडी शुरू
27-Jul-2023 3:57 PM
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च में नि:शुल्क ओपीडी शुरू

रायपुर, 27 जुलाई। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस  एंड रिसर्च, नवा रायपुर दिनांक 05.07.2023 से ह्रक्कष्ठ सुविधाओं के साथ प्रारंभ हो चुका है ।  
हॉस्पिटल में विभिन्न विभागों  की  ह्रक्कष्ठ परामर्श की सुविधा उपलब्ध है, जिसमे हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है । 

प्रतिदिन हॉस्पिटल में लगभग 100 से 150 मरीज नि:शुल्क ह्रक्कष्ठ परामर्श के साथ - साथ नि:शुल्क दवाई , एक्स - रे ,बी.पी , शुगर टेस्ट, दन्त रोग ,स्त्री रोग  इत्यादि जैसे सुविधा का लाभ ले रहे हैं।  आसपास के ग्रामों से  हॉस्पिटल में भारी संख्या में मरीज आकर अपना इलाज करा रहें है ।

हॉस्पिटल में आये मरीजों से बात करने से ज्ञात हुआ है कि यह हॉस्पिटल प्रारंभ होने से अब उन्हें दूर किसी हॉस्पिटल में नहीं जाना पड़ता है और उन्हें यहाँ सुगमता से इलाज उपलब्ध हो रहा है।   हॉस्पिटल में नेत्र रोग, दन्त रोग, हड्डी रोग, जनरल मेडिसिन आदि विभाग के नि: शुल्क ह्रक्कष्ठ परामर्श की सुविधा 15.08.2023 तक उपलब्ध रहेगी। नि:शुल्क ओ.पी.डी. का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहता है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news