कारोबार

अमर शहीदों से प्रेरणा लेकर कठोर परिश्रम और सार्थक दिशा में निरंतर प्रगति पर हमारा बैंक बढ़ता रहे-गोहिल
16-Aug-2023 3:15 PM
अमर शहीदों से प्रेरणा लेकर कठोर परिश्रम और सार्थक दिशा में निरंतर प्रगति पर हमारा बैंक बढ़ता रहे-गोहिल

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने मनाया स्वतंत्रता दिवस 

रायपुर, 16 अगस्त। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के नया रायपुर स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में भारत की 77वीं स्वाधीनता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री आई के गोहिल ने ध्वजारोहण किया। 

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री आई के गोहिल ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक परिवार एवम पूरे देशवासियों को स्वंत्रता दिवस की बधाई दी। 
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री आई के गोहिल ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि बैंक के युवा उनसे प्रेरणा लेकर कठोर परिश्रम व सार्थक दिशा में कार्य कर उच्चतम लक्ष्य को पूर्ण करे जिससे छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ता रहे। 

कार्यक्रम में महाप्रबंधक श्री विजय अग्रवाल ने कहा की आजादी हमे आसानी से प्राप्त नहीं हुई है।  इसमें वर्षों का संघर्ष और भारतमाता के वीर सपूतों का बलिदान शामिल है। उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नमन किया। महाप्रबंधक श्री ए के निराला ने अपने उधबोधन में कहा हम जिस क्षेत्र में है उसमे अपना पूरा योगदान करना चाहिए। जिससे देश की प्रगति मे हम सहायक हो सके। 

महाप्रबंधक श्री अरविंद मित्तल ने सभी को स्वंत्रता दिवस की बधाई देकर आजादी के वीर शहीदों का नमन करते हुए सभी को उनके आदर्शो का अनुसरण करने को कहा। 

कार्यक्रम में श्री डी के ध्रुव, श्री मनोज उस्तान, श्रीमती चित्रलेखा साहू, श्रीमती अक्शा दीपशिखा, श्रीमती मेघा, श्रीमती रौशनी, श्री विजय चौकसे, श्री शिशिर शुक्ला, श्री मोहित सिंघल, श्री सुधीर पाल आदि ने अपने उधबोधन दिए। 

कार्यक्रम का समापन श्री प्रभुलिंगम बेदी ने किया।कार्यक्रम का सफल संचालन राजभाषा अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में विशेष योगदान श्री विजय धुरंधर का रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news