कारोबार

पूरे विश्व में भारत की पहचान सबसे अलग, हमें इसे हमेशा साथ रखना चाहिए-एस एन स्वामी
16-Aug-2023 3:15 PM
पूरे विश्व में भारत की पहचान सबसे अलग, हमें इसे हमेशा साथ रखना चाहिए-एस एन स्वामी

 आंजनेय विवि में ध्वजारोहण 

रायपुर, 16 अगस्त। आंजनेय विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ (77वें स्वतंत्रता दिवस) धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में ईआईसीएस ग्रुप ऑफ कंपनी के सीएमडी श्री एस एन स्वामी ने ध्वजारोहण किया। 

इस मौके पर स्वामी ने अपने संबोधन में का कहा कि हमारे देश की पहचान पूरे विश्व में अलग है। हिन्दुस्तान ही ऐसा देश है जो पूरे विश्व में पुण्य भारत के नाम से संबोधित किया जाता है। हमें अपनी पहचान को हमेशा अपने साथ रखना चाहिए।

इस अवसर पर आंजनेय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री अभिषेक अग्रवाल ऩे अपने संबोधन में सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आजादी हमारे देश को बहुत ही संघर्ष के बाद मिली है। इस संघर्ष में बहुत सारी बाधा आज भी बनी हुई है, सही मायने में आजादी तभी मिलेगी जब हम इस आजादी को केवल एक दिन के लिए याद न करें बल्कि इन बाधायों को दूर करने का प्रयास करते रहे। 

साथ ही देश के विकास एवं समाज कल्याण में अपना योगदान दें। विशिष्ट अतिथि के रूप में एमिटी विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीआर डॉ. अरुण शिवम अरुण पटनायक मौजूद रहे उन्होंने भारत देश केे नैतिक मूल्यों की बात रखी। जिसे हर व्यक्ति को आत्मसात करने की जरूरत है।

भारत के मूल्य एक सशक्त भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहे है, ठीक उसी तरह हर एक नागरिकों को सकारात्मक उर्जा के साथ अपने नैतिक मूल्यों को निभाते हुए राष्ट्र प्रगति के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहना चाहिए।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टी रामाराव ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ (77वें स्वतंत्रता दिवस) की शुभकामनाएं दी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने कविता पाठ, रंगारग देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। 
कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर जनरल डॉ. बी. सी. जैन ने आभार प्रदर्शन दिया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news