कारोबार

दुर्घटनाओं से बचाने वयं फाउंडेशन ने मवेशियों को बांधीं रेडियम पट्टियां
16-Aug-2023 3:16 PM
दुर्घटनाओं से बचाने वयं फाउंडेशन ने मवेशियों को बांधीं रेडियम पट्टियां

         
रायपुर, 16 अगस्त।
वयं फाउंडेशन की टीम ने गौ माताओं को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए उनके गले मे रेडियम पट्टी बाँधने का कार्य शुरु किया है। रात के अंधेरे में सडक़ों पर बैठी या घूमती गायों और इनके बछड़ों से सडक़ पर चलने वाले वाहन जाने-अनजाने टकरा जाते हैं। आजकल शहर में गायों की संख्या बढ़ी हुई दिख रही है, फलस्वरूप गाडिय़ों से इनके टकराने पर दुर्घटनाएँ भी ज्यादा हो रही हैं। नगर निगम भी मवेशियों की सुरक्षा के प्रबंध में लगा हुआ है।

ऐसे में हम सबका फजऱ् है कि इस दिशा में हरसंभव प्रयास करें । हालंकि उनके गले में पट्टी बाँधना आसान कार्य नहीं है । कभी वे सींग मारती हैं, तो कभी दौड़ाती हैं, तो कभी अपने बछड़े के साथ-साथ खुद भी रेडियम पट्टी बँधवा लेती हैं । साथ-ही-साथ साँड़ों से भी बचाव करते रहना पड़ता है । चोटिल गायों के लिए दवाई की भी व्यवस्था संस्था के द्वारा की गई है । 

सीधी-सादी गौ माताओं को सुरक्षित करने के इस नेक कार्य को करने के लिए संस्था के सदस्यों के साथ-साथ युवा छात्र भी सामने आए ।
अभियान के पहले दिन कोटा, रामनगर और आसपास के क्षेत्रों में घुमंतू गायों के गले में रेडियम बेल्ट बाँधने का कार्य किया गया । इस कार्य में संस्था के सदस्य तनु बघेल, सुयश राठौर, कृति राठौर, हरप्रीत सिंह, आभा बघेल, संजीव ठाकुर, सज्जन शुक्ला, अभिषेक चतुर्वेदी, भूपेंद्र, कुणाल, रुद्र, प्रियांक, करण, सुजल, नवीन, प्रवीण, संजीव और स्थानीय रहवासियों का सहयोग रहा ।

वयं फाउंडेशन अध्यक्ष आभा बघेल ने बताया कि यह कार्य अलग-अलग जगहों पर इन चौपायों को चिह्नित करके किया जाता रहेगा । अगर कोई इस नेक कार्य में वॉलंटियर करना या  सहयोग देना चाहता है तो वह संस्था के सदस्यों से संपर्क कर सकता है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news