कारोबार

एनएमडीसी में ब्लास्टीन फर्नेस प्रचालन
16-Aug-2023 3:17 PM
एनएमडीसी में ब्लास्टीन फर्नेस प्रचालन

हैदराबाद, 16 अगस्त एनएमडीसी ने शनिवार को नगरनार, छत्तीासगढ़ स्थित एनएमडीसी इस्पाित संयंत्र में देश के दूसरे सबसे बड़े ब्लाीस्टन फर्नेस को प्रज्जावलित किया। 

श्री अमिताभ मुखर्जी, अध्यकक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (अतिरिक्तज प्रभार) ने इस्पामत के क्षेत्र में इस ऐतिहासिक मशाल को एनएमडीसी एवं एनएसएल के वरिष्ठर प्रबंध तंत्र-श्री दिलीप कुमार मोहंती, निदेशक (उत्पारदन), श्री विश्वरनाथ सुरेश, निदेशक (वाणिज्यस), श्री विनय कुमार, निदेशक (तकनीकी), श्री बी. विश्व्नाथ, मुख्यत सतर्कता अधिकारी एवं अन्यय स्टेीक धारकों की उपस्थिति में प्रज्जएवलित किया। 

माँ दंतेश्वररी ब्ला स्ट  फर्नेस की कमीशनिंग संयंत्र के प्रचालन की तैयारी में एक महत्वअपूर्ण कदम है।  शुरूआत में 1700 टन कोक, 985 टन सिंटर, 270 टन लौह अयस्का और 245 टन फलक्स् को लोड करके ब्लाजस्टन फर्नेस का प्रचालन प्रारंभ किया गया। 

श्री मुखर्जी ने कहा कि इस्पा त संयंत्र का प्रचालन एचआर क्वा2इल, शीट्स, प्ले ट्स एवं हॉट मेटल के  उत्पोदन को शून्यस निर्वहन की संकल्पपना के साथ करेगा। इस संयंत्र में सर्वाधिक ऊर्जा-क्षम तथा पर्यावरण हितैषी प्रौद्योगिकी का प्रयोग इस्पासत निर्माण के लिए किया गया है। 

मैं एनएसएल की टीम को इस कार्य करने को पूर्ण करने में प्रदर्शित उनकी विशिष्ट  क्षमता एवं चरित्र के लिए बधाई देता हूं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news