कारोबार

होलसेल कॉरिडोर पर संघों से युवा चेंबर लगातार मिल रहा है
16-Aug-2023 3:18 PM
होलसेल कॉरिडोर पर संघों से युवा चेंबर लगातार मिल रहा है

रायपुर, 16 अगस्त। युवा चेंबर विंग शहर के व्यापारिक संघों से मुलाकात कर होलसेल कॉरिडोर से संबंधित उनके प्रश्नों एवं शंकाओं पर यथासंभव जानकारी दे रही है तथा व्यापारियों से प्राप्त सुझावों को भी प्रमुखता से मुख्य बिंदुओं के रूप शामिल कर रही है।

होलसेल कॉरिडोर को लेकर चेंबर द्वारा किए जा रहे प्रयासों से समस्त व्यापारियों में बड़ा उत्साह का माहौल है। युवा चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष शंकर बजाज एवं महामंत्री कांति पटेल ने बताया कि लगातार युवा चेंबर की टीम शहर के व्यापारिक संगठनों से जाकर मिल रही है तथा उनके द्वारा प्राप्त सुझावों को मुख्य बिंदुओं के रूप में शामिल भी कर रही है।

आज महात्मा गांधी व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय जादवानी, कोषाध्यक्ष अशोक मलानी, कार्यकारी अध्यक्ष मन्नू वाधवानी, रायपुर स्कूटर पार्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष  कन्हैय्या महतो, सदस्य शरन होटवानी, सुनील वासवानी, हर्ष गुप्ता, ईश्वर माहेश्वरी, विनोद जादवानी, बंजारी रोड व्यापारी संघ लालचंद गुलवानी, महामंत्री विनोद साहू।

कोषाध्यक्ष भारत कुमार, जीवन बीमा मार्ग एसोसिएशन अध्यक्ष रवींद्र चावला, महासचिव अजीत द्विवेदी , कोषाध्यक्ष नितिन भटनागर, सचिव हरीश संतवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष मालू एवं रायपुर रेडिमेड एंड होजियारी ट्रेड एसोसिएशन संरक्षक नंदलाल बलवानी, अध्यक्ष रमेश खेमानी, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश बठेजा, उपाध्यक्ष रमेश वरदानी तथा वासु नाचरानी जी से मुलाकात कर होलसेल कॉरिडोर को लेकर किए गए प्रश्नों पर यथासंभव जानकारी दी तथा प्रस्तावित होलसेल कॉरिडोर हेतु उनके व्यापार अनुरूप आवश्यकताओं की भी जानकारी ली। जिससे दुकानों का प्रारूप उनके व्यापार के अनुरूप हो।

युवा चेंबर वर्तमान में चेंबर से जुड़े समस्त एसोसिएशन जिन्होंने होलसेल कॉरिडोर में आवेदन किया है, से मिलकर  आगे किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराएगी ताकि व्यापारिक संगठनों को आगे की प्रक्रिया को पूरी करने में किसी भी कठिनाई का सामना करना ना पड़े।

श्री पटेल जी ने यह भी जानकारी दी कि चेंबर आपके द्वार कार्यक्रम में व्यापारियों से रोड प्लिंथ हाईट, ग्राउंड फ्लोर स्लैब हाईट प्लिंथ, रोड की कुल चैड़ाई एवं गाड़ी लोडिंग-अनलोडिंग संबंधी सवाल पूछे गए ताकि व्यापारिक संघों को समान रूप से दुकानें प्राप्त हो सके।

चेंबर उपाध्यक्ष जय नानवानी जी ने कहा कि होलसेल कॉरिडोर को लेकर व्यापारियों में उत्साह देखते बन रही है।
व्यापारिक संघों से होलसेल कॉरिडोर को लेकर मिल रहे सुझावों को मुख्य बिंदुओं की सूची में शामिल किया जा रहा है ताकि व्यापारियों को उनके अव्यशक्ताओं के अनुरूप उन्नत किस्म के दुकान मिल सके।चेंबर का यह ध्येय है कि होलसेल कॉरिडोर  प्रदेश के व्यापारियों एवं व्यापार जगत के लिए नए अवसर बनाएगा तथा बड़ी संख्या में रोजगार देगा  साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष स्थान पाएगा  ।

इस अवसर पर चेंबर उपाध्यक्ष जय नानावानी, मंत्री शंकर बजाज, दिलीप इसरानी, युवा चेंबर महामंत्री कांति पटेल,गोल्डी लूनिया, विपुल पटेल, जयेश पटेल, हिमांशु वर्मा, समीर वंश्यानी, योगेश भानुशाली, मनीष पटेल एवं जयराज गुरगानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण भी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news