कारोबार

जेपीआईएस ने धूमधाम से 77वां स्वतंत्रता दिवस का स्वागत किया
17-Aug-2023 2:34 PM
जेपीआईएस ने धूमधाम से 77वां स्वतंत्रता दिवस का स्वागत किया

कांकेर, 17 अगस्त। आज के सूर्योदय की कुछ अनोखी गरिमा दिख रही है।15 अगस्त 1947, जब अंग्रेजो ने भारतीय वीरों के समक्ष घुटने टेकने पर विवश हुए एवं पहली बार भारत के लालकिले पर तिरंगा फहराते हुए नजर आया। इसलिए प्रतिवर्ष इसी विशेष दिन हम स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाते हैं।

भारतीय इस दिन ध्वजारोहण करते हैं, कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश की आजादी के लिए लडऩे वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आजादी के बाद भारत को एक लोकतंत्र राष्ट्र बनाने में योगदान देने वाले नेताओं और सीमा पर देश की सुरक्षा करने वाले जवानों की शहादत को याद किया जाता है और नमन किया जाता है। 

हर साल की तरह, जे पी इंटरनेशनल स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम धूमधाम और बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया।
विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस सुखद दिन पर सभी के चेहरे पर गर्व और खुशी का भाव देखा जा सकता था। कार्यक्रम को मनाने के लिए हर कोई उत्साहित था। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ‘ सुनहरे कदम’ संस्था के अध्यक्ष माननीया श्रीमती सुनीता मोटवानी रही,जिनकी उपस्थिति ने विद्यालय प्रांगण की शोभा को और बड़ा दिया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news