कारोबार

ज्ञान गंगा ने हर्षोल्लास से मनाया स्वाधीनता दिवस
17-Aug-2023 2:34 PM
ज्ञान गंगा ने हर्षोल्लास से मनाया स्वाधीनता दिवस

रायपुर, 17 अगस्त। स्वाधीनता दिवस आजादी के जश्न का पर्व है, यह पर्व है अपने अमर शहीदों को नमन करने का, उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को याद करने का। इसी जज्बे के साथ शाला प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। तत्पश्चात  एन.सी.सी कैडट द्वारा कदम ताल करते हुये तिरंगे को सलामी दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता कुमारी विधि शर्मा के अभिभावक श्रीमान् जितेन्द्र शर्मा जी एवं श्रीमती रचना शर्मा जी थे। 

आये हुये अतिथियों का भारतीय परम्परा के अनुसार पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। शाला के सी.ई.ओ श्री सचिन शांडिल्य जी द्वारा हेड ब्याय मा. अभिनव तिवारी तथा हेड गर्ल शौर्य तिवारी तथा शाला प्रतिनिधियों को अनुशासन तथा निष्ठा की शपथ दिलाई गई।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रतिमा राजगोर जी ने आये हुये अतिथियों का स्वागत करते हुये अपने उद्बोधन में विद्यालय की उपलब्धियों तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। 

उन्होने छात्र-छात्रा को देश के भविष्य को संवारने तथा आजादी की रक्षा करने का संकल्प दिलाया। कक्षा 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कुमारी विधि शर्मा तथा कक्षा 10वीं मे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले हर्षकांत ठाकुर को मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news