कारोबार

कैट ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
17-Aug-2023 2:57 PM
कैट ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

रायपुर, 17 अगस्त।  कैट ने बताया कि  प्रदेश कार्यालय में 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अथिति कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी थे। 

कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने कहा कि आज हम यहाँ पर अपने देश का 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के उपलक्ष में एकत्रित हुए है। सबसे पहले मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देता हूँ। आजादी के बाद भारत देश अब तक बहुत उन्नति कर चुका है। उन्होनें आगे कहा कि आओं झुककर करें सलाम उनकों जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है। खुशनसीब होतें है वों लोग जिनका लहू इस देश के काम आता है। जयहिन्द ।

कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने सर्वप्रथम भारत माता के तस्वीर पर माल्यापर्ण कर  ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् ध्वजारोहरण कार्यक्रम में उपस्थित कैट के पदाधिकारियों एवं व्यापारीगणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम देश की 76वीं स्वंतत्रता दिवस मना रहे है।  

15 अगस्त भारत देश के गर्व और सौभाग्य का दिवस है। यह पर्व हमारे हृदय में नवीन स्फूर्ति, नवीन आशा, उत्साह तथा देश-भक्ति का संचार करता है। स्वतंत्रता दिवस हमे इस बात की याद दिलाता है कि हमने कितनी कुर्बानियाँ देकर यह आजादी प्राप्त की है, जिसकी रक्षा हमे हर कीमत पर करनी है।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में कैट के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे:- अमर पारवानी, अमर गिदवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, अजय अग्रवाल, अजय तनवानी, महेन्द्र बागरोडिय़ा, राकेश ओचवानी, कैलाश खेमानी, जय नानवानी, नरेश पाटनी, संजय जयसिंह, जयराम कुकरेजा, राकेश अग्रवाल, राजेश माखीजा, दीपक विधानी, परविन्दर सिंह, विक्रांत राठौर, मुकेश मोटवानी, आशीष सोनी कान्ति पटेल, राकेश अग्रवाल, सतीश श्रीवास्तव, मोहन वर्ल्यानी, संदीप गुप्ता, शंकर बजाज, डॉ. मनीष गुप्ता, नागेन्द्र तिवारी,  परमानन्द जैन (सायकल एसोसियेशन) जीवत बजाज, इन्दर लाल धीरानी, दीपक मेघानी, एवं सुरेश गंगवानी सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news