कारोबार

एसईसीएल ने फहराया ध्वज
18-Aug-2023 2:31 PM
एसईसीएल ने फहराया ध्वज

बिलासपुर, 18 अगस्त। वसंत विहार खेल मैदान एसईसीएल में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर, परेड की सलामी ली। इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने परेड कमांडर व्ही. दक्षिणामूर्ति एवम डी.पी दिवाकर के नेतृत्व में आयोजित मुख्य परेड का निरीक्षण किया, परेड निरीक्षण के समय मुख्य अतिथि के साथ एसईसीएल सुरक्षा प्रमुख अशोक कुमार उपस्थित रहे।

परेड में एसईसीएल सुरक्षा विभाग के दो प्लाटून का नेतृत्व महमूद खान एवम चमरू चौहान ने किया, एनसीसी जूनियर विंग ब्वायज एवम गर्ल नेतृत्व क्रमश: के. वेंकटेश आचारी कक्षा 10वीं एवं वैष्णवी तिवारी कक्षा 11 वीं, डीएवी स्कूल गर्ल्स एवं ब्वायस प्लाटून नेतृत्व ओशिन मेश्राम कक्षा 12वीं एवं भारत शंकर आचार्य कक्षा 12वीं ने किया। परेड में बैंड प्लाटून भी था ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा.  मिश्रा ने समस्त उपस्थितों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र की आकांक्षाओं की आपूर्ति में, हमारा कोयला उद्योग निरंतर, अविरल, सतत, प्रयासरत है, उद्योगरत है, कर्मरत है। इस वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में हमारी कम्पनी ने कोयला उत्पादन में गत वर्ष की तुलना में 10 मिलियन टन से अधिक की वृद्धि दर्ज की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news