कारोबार

देशभर के विशेषज्ञों और सर्जनों ने संजीवनी फाउंडेशन में दी प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता
20-Aug-2023 3:24 PM
देशभर के विशेषज्ञों और सर्जनों ने संजीवनी फाउंडेशन में दी प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता

संदेह है, तो सुनिश्चित करने के लिए टेस्ट या जाँच की ज़रूरत-डॉ. मेमन

रायपुर, 20 अगस्त।  शनिवार, 19 अगस्त को संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन के द्वारा प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ यूसुफ मेमन ने बताया की यदि स्क्रीनिंग परीक्षणों या लक्षणों के वजह से प्रोस्टेट कैंसर का संदेह है, तो सुनिश्चित करने के लिए टेस्ट या जाँच की ज़रूरत होगी। इसकी जांच विशेषज्ञ द्वारा चिकित्सा इतिहास और शारीरिक टेस्ट, पीएसए ब्लड टेस्ट, प्रोस्टेट बायोप्सी, प्रोस्टेट कैंसर के लिए इमेजिंग टेस्ट एवं मैग्नेटिक रेसोनन्स इमेजिंग (एमआरआई) द्वारा को जाती है।

डॉ अर्पण चतुर्मोहता एवं डॉ दिवाकर पांडेय ने प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा की ज्यादातर मामलों में, प्रोस्टेट कैंसर में पेशाब करने मे मुश्किल या जलन होना, बार-बार पेशाब करने की इच्छा होना, खासकर रात में, मूत्र या वीर्य में खून आना, मूत्र करने मे दर्द होना, कुछ मामलों में, स्खलन पर दर्द, इरेक्शन करने या बनाए रखने में कठिनाई, बैठने पर दर्द या बेचैनी, अगर प्रोस्टेट बढ़ गया है, हड्डी मे दर्द होना आदि लक्षण हो सकते हैं। 

इस कार्यक्रम में मुंबई के प्रसिद्ध यूरोसर्जन डॉ टी बी युवराजा, संजीवनी फाउंडेशन के फाउंडर एवं वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ यूसुफ मेमन, क्लिनिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ अनिकेत ठोके, वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ अर्पण चतुर्मोहता व डॉ दिवाकर पांडेय, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ राकेश मिश्रा, रेडियोलॉजिस्ट डॉ सतीश देवांगन व डॉ रमेश कोठारी, कैंसर सर्जन डॉ विवेक पटेल, न्यूक्लियर मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ अभिराम जी अश्वतनाथन व डॉ हिमांशु बंसल एवं ने लोगों में प्रोस्टेट कैंसर संबंधी जानकारी देकर जागरूकता फैलाई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news