कारोबार

सस्वर पाठन, भाषण और वाद-विवाद की सदियों पुरानी परंपरा में आरकेसी विद्यार्थियों ने दी उल्लेखनीय प्रस्तुति
20-Aug-2023 3:25 PM
सस्वर पाठन, भाषण और वाद-विवाद की सदियों पुरानी परंपरा में आरकेसी विद्यार्थियों ने दी उल्लेखनीय प्रस्तुति

 सेट राजपूत्स ने जीता नीलगिरी कप 

रायपुर, 20 अगस्त। राजकुमार कॉलेज रायपुर के छात्रों ने अंतर-सेट अंग्रेजी सस्वर पाठन, भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिता की सदियों पुरानी परंपरा में वक्तृत्व कौशल की अपनी उल्लेखनीय प्रस्तुति के साथ एक और उपलब्धि हासिल की। दो दिवसीय प्रतियोगिता गुरुवार और शुक्रवार यानी 17 और 18 अगस्त, 23 को राजकुमार कॉलेज के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी।

कविता तब होती है जब एक भावना को अपना विचार मिल जाता है और विचार को शब्द मिल जाते हैं - रॉबर्ट फ्रॉस्ट। ग्रुप सी यानी कक्षा  के छात्रों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। छात्रों ने गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर और शास्त्रीय कवियों का संयोजन प्रस्तुत किया। 

कविताओं ने हमें एक बच्चे की मासूमियत की झलक दी और प्रकृति की सुंदरता के बारे में बात करते हुए उसके शब्दों को कल्पना से भर दिया।  इसके बाद डैफोडिल्स, द सॉलिटरी रीपर आदि जैसी प्रसिद्ध कविताएँ प्रस्तुत की गईं। छात्रों को आत्मविश्वास, आवाज मॉड्यूलेशन, याद रखने और समग्र प्रस्तुति जैसे मापदंडों पर आंका गया। फिर युवा वक्ता प्रसिद्ध लेखकों और नैतिक मूल्यों पर जोर देने वाले उनके भाषणों के नक्शेकदम पर चलते हुए एक यात्रा पर निकल पड़े।

विद्यार्थियों ने अपनी अभिव्यक्ति और स्मृति कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।   दूसरे दिन कक्षा नौवीं और दसवीं के ग्रुप बी के छात्रों ने प्रेतवाधित घर, कैदी और पिंजरे में बंद पक्षी की अनुभूति जैसी कविताएँ मनमोहक तरीके से सुनाईं। भाषण प्रतियोगिता में शेक्सपियर के मैकबेथ और जूलियस सीजऱ के प्रशंसित और शानदार पात्र मंच पर जीवंत हो उठे। इसके बाद ग्रुप ए यानी ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों ने हमें अपने मनमोहक यात्रा वृतांत का आभासी दौरा कराया। यात्रा लेखन एक ऐसी विधा है, जो तेजी से लोकप्रिय हो रही है। 

यह एक व्यक्तिगत यात्रा अनुभव का सच्चा विवरण देता है जो आमतौर पर भूत काल और पहले व्यक्ति में बताया जाता है। दर्शकों को जादुई तरीके से जॉय शहर, कोलकाता से एशिया के सबसे स्वच्छ गांव, मावलिननॉन्ग में ले जाया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news