कारोबार

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवस
21-Aug-2023 1:35 PM
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज  ने मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवस

रायपुर, 21 अगस्त। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, रायपुर के बी वोक इंटीरियर डिजाइन विभाग ने 19 अगस्त 2023 को विश्व फोटोग्राफी दिवस 2023 मनाने के लिए विभाग स्तर पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की। एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से 19 अगस्त को दुनिया भर में विश्व फोटोग्राफी दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

दुनिया के बारे में हमारे विचारों को आकार देने में फोटोग्राफी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हर साल एक नई थीम तय की जाती है ताकि फोटोग्राफर उसके मुताबिक अपनी तस्वीरें शेयर कर सकें।

 विश्व फोटोग्राफी दिवस 2023 का विषय परिदृश्य है। कॉलेज में छात्रों को लैंडस्केप में यह थीमदी गई और कॉलेज परिसर में ही उसके अनुसार फोटो खींचने को कहा गया।

प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों को अपने फोटोग्राफी  कौशल को बेहतर तरीके से पहचानने और विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया था।

छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं के साथ प्रतिस्पर्धा की। प्रतियोगिता में कई छात्र-छात्राएं उत्साह पूर्वक प्रतिभागी बने। प्रतियोगिता में बी.वॉक आईडी प्रथम वर्ष की साक्षी अग्रवाल विजेता रहीं और चंचल चांडक बी. वॉक आईडी प्रथम वर्ष उपविजेता रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news