कारोबार

मैट्स विद्यार्थियों ने दिखाई फोटोग्राफी कला
21-Aug-2023 1:38 PM
मैट्स विद्यार्थियों ने दिखाई फोटोग्राफी कला

रायपुर, 21 अगस्त। मैट्स यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज, हिन्दी विभाग द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया।

मैट्स यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग की प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रेशमा अंसारी ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विभाग द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में बी.ए. समाजसास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, बी.ए. आनर्स हिन्दी पत्रकारिता एवं पर्यटन, तथा एम.ए. हिन्दी के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

इस अवसर पर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले तथा हिस्सा लेने वाले सभी विद्यार्थियों को मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करना चाहिए।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में उपस्थित यूनिवर्सिटी के डीन एकेडमिक डॉ. विजय भूषण ने कहा कि विद्यार्थियों को हर तरह की रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news