अंतरराष्ट्रीय

इसराइल और यूक्रेन को कितनी मदद दे रहा है अमेरिका?
20-Oct-2023 9:38 AM
इसराइल और यूक्रेन को कितनी मदद दे रहा है अमेरिका?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि इसराइल को अरबों डॉलर की सैन्य सहायता देने के लिए वो संसद में शुक्रवार को अपील करेंगे. लेकिन इसके साथ उन्होंने ये भी जोड़ा कि अमेरिका शांति या दो-राष्ट्र समाधान की कोशिशों से पीछे नहीं हटेगा.

बाइडन ने व्हाइट हाउस से अमेरिकी लोगों को किए अपने संबोधन में कहा कि हमास ने नृशंस अपराध किए लेकिन उसके इस कृत्य की वजह से फ़लस्तीनी लोगों के 'आत्म सम्मान' का अधिकार नहीं चला जाता है.

उन्होंने इसराइली नेताओं से अपील की है कि वो 9/11 (अमेरिका पर 11 सितंबर, 2001) के हमले के बाद की अमेरिकी गलतियों से सीख लें.

इसराइल और यूक्रेन को अमेरिकी मदद

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अमेरिका इसराइल को बड़ी मदद देता रहा है.

अमेरिकी संसद के एक पब्लिक पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट 'कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस' के अनुसार, अमेरिका ने अब तक इसराइल को द्विपक्षीय और सैन्य फंडिंग के रूप में 158 अरब डॉलर की सहायता पहुंचाई है.

वहीं, यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक जो बाइडन प्रशासन और अमेरिकी संसद ने यूक्रेन को 75अरब डॉलर की सहायता दी है, जिसमें मानवीय, वित्तीय और सैन्य सहायता शामिल है.

ये आंकड़ा जर्मनी के एक रिसर्च इंस्टीट्यूट 'काइल इंस्टीट्यूट' से मिले हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news