अंतरराष्ट्रीय

एप्पल ने भारत में सर्वकालिक राजस्व रिकॉर्ड किया हासिल: सीईओ टिम कुक
03-Nov-2023 12:45 PM
एप्पल ने भारत में सर्वकालिक राजस्व रिकॉर्ड किया हासिल: सीईओ टिम कुक

क्यूपर्टिनो (कैलिफ़ोर्निया), 3 नवंबर । एप्पल ने सितंबर तिमाही में भारत में सर्वकालिक राजस्व रिकॉर्ड हासिल किया है। इसके सीईओ टिम कुक ने कहा, देश में विकास की काफी संभावनाएं हैं, जहां बहुत सारे लोग मध्यम वर्ग में जा रहे हैं।

गुरुवार देर रात कंपनी की तिमाही आय कॉल के दौरान, जहां एप्पल ने कहा कि उसने 89.5 बिलियन डॉलर का तिमाही राजस्व अर्जित किया है, आईफोन निर्माता ने जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत में बहुत मजबूत दोहरे अंकों में वृद्धि की।

कुक ने कहा, "हमने भारत में सर्वकालिक राजस्व रिकॉर्ड के साथ-साथ ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, इंडोनेशिया, मैक्सिको, फिलीपींस, सऊदी अरब, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, वियतनाम और कई देशों में सितंबर तिमाही के रिकॉर्ड राजस्व हासिल किए।" 

उन्होंने कहा, "सेवाओं में, हमने दो अंकों की वृद्धि के साथ और अपनी उम्मीदों से आगे बढ़कर एक सर्वकालिक राजस्व रिकॉर्ड बनाया है।"

कुक ने कहा कि भारत उनके लिए एक अविश्वसनीय रूप से रोमांचक बाजार है और कंपनी के लिए एक प्रमुख फोकस है।

एप्पल सीईओ ने कहा, ''एक बड़े बाजार में हमारी हिस्सेदारी कम है और इसलिए ऐसा लगता है कि वहां काफी गुंजाइश है। हम एक असाधारण बाज़ार देखते हैं जिसमें बहुत से लोग मध्यम वर्ग की ओर बढ़ रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ''बहुत सारे पॉजिटिव्स हैं, हमने वहां दो खुदरा स्टोर खोले हैं और वे हमारी अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, यह अभी भी शुरुआती दौर में है लेकिन उन्होंने अच्छी शुरुआत की है और इस समय चीजें जिस तरह से चल रही हैं उससे मैं और ज्यादा खुश नहीं हो सकता। ''

वित्त वर्ष 2023 में भारत में एप्पल का राजस्व लगभग 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, बिक्री 48 प्रतिशत बढ़कर 49,321 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 76 प्रतिशत बढ़कर 2,229 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने इस साल तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर अवधि) में भारत में अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही शिपमेंट 2.5 मिलियन यूनिट को पार करते हुए दर्ज किया।

एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी लुका मेस्त्री ने कहा कि उभरते बाजारों में मजबूती के कारण कंपनी आईफोन पर सितंबर तिमाही के रिकॉर्ड पर पहुंच गई।

मेस्त्री ने कहा, ''एक्टिव डिवाइस का हमारा इंस्टॉल-बेस, सभी प्रोडक्ट्स और सभी जियोग्राफिक सेगमेंट्स में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हमारे हाई लेवल कस्टमर सेटिस्फेक्शन और हमारे इकोसिस्टम में शामिल होने वाले कई नए कस्टमर्स को धन्यवाद।''

उन्होंने कहा, "हम भारत में नए एप्पल रिटेल स्टोर्स के साथ वियतनाम और चिली में ऑनलाइन स्टोर्स तक अपनी प्रत्यक्ष उपस्थिति का विस्तार कर रहे हैं।"  (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news