अंतरराष्ट्रीय

नेपाल में भूकंप, मरने वालों की संख्या बढ़कर 120 पहुंची
04-Nov-2023 8:38 AM
नेपाल में भूकंप, मरने वालों की संख्या बढ़कर 120 पहुंची

RSS

नेपाल में शुक्रवार की रात आए 6.4 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों संख्या बढ़कर 120 हो गई है.

नेपाली सेना के प्रवक्ता भंडारी ने बताया कि जाजरकोट में 92 और रुकुम पश्चिम में 36 लोगों की मौत हुई है.

उनके मुताबिक दो जिलों में 140 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

नेपाल पुलिस के प्रवक्ता कुबेर कदायत ने बीबीसी नेपाली सेवा को बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान जाजरकोट और रुकुम पश्चिम जिलों में हुआ है और उनका ध्यान बचाव और खोज अभियान पर है.

बयान अभियान में नेपाल ने पुलिस, सेना और सशस्त्र बलों को भी लगाया है, इसके अलावा हेलीकॉप्टरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

शुक्रवार, रात 11.77 बजे आए भूकंप को 2015 में नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद सबसे घातक भूकंप माना जा रहा है. 

 

2015 में आया था विनाशकारी भूकंप

नेपाल में 25 अप्रैल 2015 को 7.8 तीव्रता का ज़बरदस्त भूकंप आया था.

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार इसमें क़रीब 9000 लोगों की जान गई, 10 लाख घरों को नुक़सान पहुँचा और करीब 28 लाख लोग विस्थापित हुए.

विनाशकारी भूकंप में नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित कई ऐतिहासिक इमारतें ध्वस्त हो गई थीं और कई सौ विदेशी पर्यटक भी इसकी चपेट में आ गए थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news