अंतरराष्ट्रीय

हथियारबंद व्यक्ति के घुसने के बाद जर्मनी का एक हवाई अड्डा बंद, उड़ानें रद्द
05-Nov-2023 10:46 AM
हथियारबंद व्यक्ति के घुसने के बाद जर्मनी का एक हवाई अड्डा बंद, उड़ानें रद्द

बर्लिन, 5 नवंबर। उत्तरी जर्मनी के हैमबर्ग शहर में एक वाहन के सुरक्षा घेरे को तोड़कर हवाई अड्डा परिसर में घुसने के बाद शनिवार रात को हवाई अड्डा यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया और उड़ानें रद्द कर दी गयीं। जर्मनी की समाचार एजेंसी डीपीए ने यह जानकारी दी।

संघीय पुलिस ने बताया कि एक हथियारबंद व्यक्ति अपने वाहन पर सवार होकर एक प्रवेश द्वार से घुसा और उसने हवा में दो बार गोली चलाईं। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी की पत्नी ने एक बच्चे की अपहरण की आशंका को लेकर पहले उनसे संपर्क किया था।

कई स्थानीय जर्मन मीडिया संगठनों ने बताया कि आरोपी व्यक्ति की कार में दो बच्चे थे।

संघीय पुलिस प्रवक्ता थॉमस गर्बर्ट ने डीपीए को बताया कि बड़ी संख्या में राज्य और संघीय पुलिस के अधिकारी घटनास्थल और वाहन के आसपास मौजूद हैं।

एपी गोला सिम्मी सिम्मी 0511 0807 बर्लिन (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news