अंतरराष्ट्रीय

कनाडा में खालिस्तानी नेता निज्जर की हत्या के सुबूतों को लेकर भारत ने क्या कहा?
05-Nov-2023 12:06 PM
कनाडा में खालिस्तानी नेता निज्जर की हत्या के सुबूतों को लेकर भारत ने क्या कहा?

FB/VIRSA SINGH VALTOHA

कनाडा में भारत के हाई कमिश्नर ने कहा है कि खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच को नुकसान पहुंचाया गया है.

भारतीय हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा ने 'ग्लोब एंड मेल' से कहा कि भारत को कनाडा और उसके सहयोगी देशों से इस बात के कोई विश्वसनीय सुबूत नहीं मिले हैं कि निज्जर की हत्या में किसी भारतीय एजेंट का हाथ था.

उन्होंने कहा, ''भारत को निज्जर की हत्या से जुड़े केस में ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है जो जांच में मदद करे.''

उन्होंने कहा, ''सुबूत कहां हैं? अगर कनाडा और सहयोगी देशों ने जांच की है तो उसके निष्कर्ष क्या हैं? मैं तो एक कदम आगे बढ़ कर कहूंगा कि जांच को पहले ही नुकसान पहुंचाया जा चुका है.ऊपर बैठे किसी शख्स का ये निर्देश आया है कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट के हाथ होने की बात कही जाए.''

कनाडा ने आरोप लगाया था कि ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के एजेंटों का हाथ हो सकता है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने देश की संसद में ये बयान दिया था. इसके बाद भारत और कनाडा के राजनयिक रिश्ते काफी खराब हो गए थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news