अंतरराष्ट्रीय

जर्मनी : हवाई अड्डे पर बंधक की स्थिति समाप्त, आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार
05-Nov-2023 9:52 PM
जर्मनी : हवाई अड्डे पर बंधक की स्थिति समाप्त, आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

बर्लिन, 5 नवंबर। जर्मनी में पुलिस ने हैमबर्ग हवाई अड्डे में अपनी ही बच्ची के साथ जबरन घुसे एक व्यक्ति को 18 घंटे बाद गिरफ्तार किये जाने के उपरांत हवाई अड्डे पर बंधक की स्थिति समाप्त होने की रविवार को घोषणा कर दी।

अधिकारियों ने कहा कि चार वर्षीय बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है।

इससे पहले, जर्मनी में पुलिस ने हैमबर्ग हवाई अड्डे पर बंधक बनाए जाने के हालात बनने की वजह से यात्रियों को रविवार को हवाई अड्डे का प्रयोग नहीं करने की सलाह दी थी।

जर्मन समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ के मुताबिक, शहर के उत्तरी हिस्से में स्थित हवाई अड्डे में शनिवार रात को एक हथियारबंद व्यक्ति अपने वाहन में सवार होकर एक प्रवेश द्वार से घुसा और हवा में दो बार गोली चलाई, जिसके बाद हवाई अड्डे को यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया और उड़ान सेवाएं रद्द कर दी गईं।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि आरोपी की पत्नी ने एक बच्चे की अपहरण की आशंका को लेकर पहले उससे संपर्क किया था।

पुलिस ने बताया कि 35-वर्षीय व्यक्ति के साथ उसकी चार साल की बेटी भी कार में सवार थी, जिसे आरोपी उसकी मां से कथित तौर पर जबरन छीनकर लाया था।

पुलिस के मुताबिक, ऐसी संभावना है कि पति-पत्नी के बीच बच्ची को अपने साथ रखने को लेकर कानूनी विवाद चल रहा है। (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news