अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में अब तक 9,770 लोगों की मौत, संघर्ष विराम पर प्रगति के बारे में अमेरिका ने क्या कहा
06-Nov-2023 9:03 AM
ग़ज़ा में अब तक 9,770 लोगों की मौत, संघर्ष विराम पर प्रगति के बारे में अमेरिका ने क्या कहा

ग़ज़ा में हमास शासित स्वास्थ्य मंत्रालय ने मौत के नए आंकड़े जारी किए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ सात अक्तूबर से लेकर अब तक ग़ज़ा में मारे जाने वाले लोगों का आंकड़ा 9,770 पहुंच गया है.

इनमें चार हज़ार से अधिक बच्चे शामिल हैं.

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मानवीय आधार पर कुछ समय के लिए संघर्ष विराम की बातचीत में प्रगति का संकेत दिया है.

7 अक्तूबर को इसराइल पर हमास के हमले में 1400 लोग मारे गए थे, वहीं हमास ने 240 लोगों को बंधक बना लिया था.

आज क्या-क्या हुआ?

इसराइल-हमास युद्ध का आज 29 वां दिन है.

- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मध्यपूर्व के अपने दूसरे राजनयिक दौरे पर हैं. आज फ़लस्तीनी प्राधिकरण के के अध्यक्ष महमूद अब्बास से मुलाक़ात की.

- महमूद अब्बास ने एंटनी ब्लिंकन से ग़ज़ा में युद्ध विराम पर ज़ोर देने की मांग की लेकिन ब्लिंकन ने अमेरिका का रुख़ दोहराते हुए कहा कि इससे केवल हमास को ही फ़ायदा पहुंचेगा.

- हमास शासित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इसराइल ने शनिवार रात सेंट्रल ग़ज़ा पट्टी के अल-मग़ाज़ी स्थित शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया है. इसराइली बमबारी में अब तक तीस से अधिक लोगों की जान गई है.

- संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि ग़ज़ा में लगभग 15 लाख लोग विस्थापित हैं और 700,000 से अधिक लोगों ने शिविरों में शरण ली हुई है.

- इसराइली सेना ने ज़मीनी सैन्य अभियान के दौरान 2500 हमास ठिकानों को नष्ट करने का दावा किया है.

- इसराइली सेना ने यह भी कहा कि वह उत्तरी ग़ज़ा से दक्षिण की ओर जाने के लिए चार घंटे तक सुरक्षित रास्ते खुले रखेगा

- इसराइल का कहना है कि वह कथित मानवीय आधार पर संघर्ष विराम की संभावनाओं के लिए तैयार हो सकता है लेकिन इसमें "बंधकों की रिहाई'' भी शामिल होनी चाहिए.

- इसराइल ने हमास पर अस्पतालों को सैन्य अभियान के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

फ़लस्तीनी अथॉरिटी ने कहा है कि ग़ज़ा में आधे घर तबाह हो चुके हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news