अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में पब के बाहर भोजन करने के स्थान पर घुसी कार; पांच लोगों की मौत, छह घायल
06-Nov-2023 11:21 AM
ऑस्ट्रेलिया में पब के बाहर भोजन करने के स्थान पर घुसी कार; पांच लोगों की मौत, छह घायल

मेलबर्न, 6 नवंबर। ऑस्ट्रेलिया में एक पब के बाहर, भोजन करने के स्थान पर एक कार जा घुसी जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और कार के चालक समेत छह अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को मेलबर्न के उत्तर पश्चिम में डेलेसफोर्ड के ग्रामीण इलाके में स्थित भीड़ भाड़ वाले रॉयल डेलेसफोर्ड होटल के ‘बीयर गार्डन’ में यह हादसा हुआ। बीएमडब्ल्यू एसयूवी के 66 वर्षीय चालक को घटना के बाद अस्पताल ले जाया गया।

विक्टोरिया पुलिस प्रमुख आयुक्त शेन पैटन ने कहा कि चालक को घटना में मामूली चोट आई है। वह पुलिस की निगरानी में है।

पुलिस के जांच अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कार कैसे अचानक मुड़ गई और सड़क किनारे, बाहर खुले में बने भोजन करने के स्थान में घुस गई। चालक द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि नहीं हुई है और अन्य प्रतिबंधित सामग्री के सेवन की जांच के लिए उसके खून के नमूने का परीक्षण किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में एक लड़के, करीब 30 साल की उम्र के दो पुरूषों और करीब 40 साल की एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल एक किशोरी को मेलबर्न अस्पताल ले जाया गया जहां रविवार रात को उसने दम तोड़ दिया।

हादसे में घायल हुए 11 माह और करीब छह साल की उम्र के दो बालकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत स्थिर बताई जाती है।

मेलबर्न के अस्पताल में गहन चिकित्सा देखभाल इकाई में भर्ती 35 साल की महिला सहित तीन वयस्कों का सोमवार को भी इलाज जारी है।

पैटन ने कहा कि पुलिस अब तक चालक से पूछताछ नहीं कर पाई है, जिस पर अब तक सिर्फ तेज गति से वाहन चलाने के आरोप हैं। जांच अधिकारी अभी इस बात का पता लगा रहे हैं कि क्या वाहन की तेज गति दुर्घटना का कारण थी या नहीं।

एपी सुरभि मनीषा मनीषा 0611 1025 मेलबर्न (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news