अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया मृतकों का ताजा आंकड़ा
07-Nov-2023 9:17 AM
ग़ज़ा में हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया मृतकों का ताजा आंकड़ा

हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया है कि सात अक्टूबर के बाद से अब तक इसराइली बमबारी में मरने वालों की संख्या 10 हजार 22 तक पहुंच गई है.

रविवार की रात इसराइली सेना ने ग़जा में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए थे. सेना ने बयान जारी कर बताया कि कई सौ लक्ष्यों को निशाना बनाया गया, जिसमें हमास का सैन्य कमपाउंड भी शामिल था.

ग़ज़ा के सबसे बड़े अस्पताल के निदेशक ने इससे पहले बीबीसी को बताया था कि करीब 200 लोग मारे गए हैं.

ग़ज़ा में काम करने वाली यूएन की राहत एजेंसियों का कहना है कि मरने वालों में हजारों बच्चे भी शामिल हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति सहित कई नेताओं ने हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं.

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इन आंकड़ों को विश्वसनीय बताया है.

ग़ज़ा में दूसरी सरकारी एजेंसियों की तरह स्वास्थ्य मंत्रालय पर भी हमास का नियंत्रण हैं.

7 अक्टूबर को हमास ने इसराइल पर हमला किया था, जिसमें 1,400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. इस हमले में हमास के लड़ाके 200 से ज्यादा लोगों को अपहरण कर अपने साथ ग़ज़ा ले गया थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news