अंतरराष्ट्रीय

ओपनएआई ने चैटजीपीटी का कस्टम वर्जन किया लॉन्च, कहा- 'किसी कोडिंग की आवश्यकता नहीं'
07-Nov-2023 12:15 PM
ओपनएआई ने चैटजीपीटी का कस्टम वर्जन किया लॉन्च, कहा- 'किसी कोडिंग की आवश्यकता नहीं'

सैन फ्रांसिस्को, 7 नवंबर । सैम ऑल्टमैन द्वारा संचालित ओपनएआई ने अपने एआई चैटबॉट चैटजीपीटी के कस्टम वर्जन पेश करने की घोषणा की है।

जीपीटी कहलाने वाले ये एआई मॉडल किसी के लिए चैटजीपीटी का एक अनुरूप वर्जन बनाने का एक नया तरीका है, जो उनके रोजमर्रा के कामों में अधिक सहायक होता है और फिर उस क्रिएशन को दूसरों के साथ शेयर करता है।

उदाहरण के लिए, जीपीटी आपको किसी भी बोर्ड गेम के नियम सीखने में मदद कर सकता है, आपके बच्चों को मैथ सिखाने में मदद कर सकता है, या स्टिकर डिजाइन करने में मदद कर सकता है।

कंपनी ने सोमवार देर रात अपने पहले डेवलपर्स सम्मेलन के दौरान कहा, ''कोई भी आसानी से अपना जीपीटी बना सकता है, किसी कोडिंग की आवश्यकता नहीं है। आप इन्हें अपने लिए, अपनी कंपनी के इंटरनल यूज के लिए, या सभी के लिए बना सकते हैं।''

चैटजीपीटी प्लस और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए जीपीटी आज उपलब्ध हैं, जिनमें कैनवा और जैपियर एआई एक्शन शामिल हैं और कंपनी जल्द ही और ज्यादा यूजर्स को जीपीटी पेश करने की योजना बना रही है।

ओपनएआई ने कहा, ''इस महीने के अंत में, हम जीपीटी स्टोर लॉन्च कर रहे हैं, जिसमें वेरिफाइड बिल्डरों के क्रिएशन शामिल होंगे।''

आने वाले महीनों में, आप इस आधार पर भी पैसा कमा पाएंगे कि कितने लोग आपके जीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं।

कंपनी ने कहा, ''जीपीटी के साथ आपकी चैट बिल्डरों के साथ शेयर नहीं की जाती हैं। अगर कोई जीपीटी थर्ड पार्टी एपीआई का इस्तेमाल करता है, तो आप चुनते हैं कि डेटा उस एपीआई पर भेजा जा सकता है या नहीं।''

उन्होंने कहा, ''हमने बिल्डरों को उनकी पहचान वेरिफाई करने की अनुमति देकर यूजर्स का विश्वास बनाने के लिए भी कदम उठाए हैं। हम निगरानी करना और सीखना जारी रखेंगे कि लोग जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करते हैं और हमारी सुरक्षा कमियों को अपडेट और मजबूत करेंगे।''

आप जीपीटी को एक या ज्यादा एपीआई उपलब्ध कराकर कस्टम एक्शन को भी परिभाषित कर सकते हैं।

एंटरप्राइज अब जीपीटी के साथ शुरुआत कर सकते हैं। वे अब कंपनी के अंदर यूजर्स को बिना कोड के इंटरनल जीपीटी डिजाइन करने और उन्हें अपने वर्कस्पेस में सुरक्षित रूप से प्रकाशित करने के लिए सशक्त बना सकते हैं। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news