अंतरराष्ट्रीय

इराक व सीरिया में तीन नवंबर से अब तक अमेरिकी सेना पर आठ बार हुए हमले
07-Nov-2023 1:02 PM
इराक व सीरिया में तीन नवंबर से अब तक अमेरिकी सेना पर आठ बार हुए हमले

वाशिंगटन, 7 नवंबर । इराक और सीरिया में तैनात अमेरिकी बलों पर तीन नवंबर के बाद से आठ बार हमला किया गया है। मंगलवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि गाजा में चल रहे इजरायल-हमास युद्ध के बीच सेनाओं पर हमले बढ़ गए हैं, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने सीधे तौर पर चल रहे संघर्ष पर उन्हें दोषी नहीं ठहराया है।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, हमलों ने बड़े पैमाने पर अल-असद एयरबेस, इराक और अल-तनफ गैरीसन, सीरिया को निशाना बनाया है, साथ ही सीरिया में मिशन सपोर्ट साइट ग्रीन विलेज के पास कुछ अन्य को निशाना बनाया गया है।

एक अमेरिकी अधिकारी ने सोमवार को एक अपडेट में कहा कि 3 नवंबर की दोपहर को सीरिया के शादादी के पास एकतरफा हमला करने वाले ड्रोन को मार गिराया गया, इसमें किसी के हताहत होने या बुनियादी ढांचे को नुकसान की सूचना नहीं है।

अगली सुबह, शद्दादी के पास एक और एकतरफा हमला करने वाले ड्रोन को मार गिराया गया।

5 नवंबर को रिपोर्ट की गई पांच घटनाएं सीरिया के टाल बेदार के पास हुईं।

अल-असद पर एक हमले में कई एकतरफा हमले वाले ड्रोन के साथ एक मल्टी-रॉकेट हमला भी शामिल था।

सोमवार सुबह सीरिया के टाल बेदार के पास एक और एकतरफा हमला करने वाले ड्रोन को मार गिराया गया।

सीएनएन ने अधिकारी के हवाले से बताया कि सप्ताहांत में किसी भी हमले में कोई हताहत नहीं हुआ या बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान नहीं हुआ।  (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news