ताजा खबर

जोगी कांग्रेस ने की बीजापुर कलेक्टर एसडीएम को हटाने की मांग
28-Nov-2023 9:47 PM
जोगी कांग्रेस ने की बीजापुर कलेक्टर एसडीएम को हटाने की मांग

कांग्रेस के इशारे पर कार्य करने का आरोप कल सौंपेंगे सीईओ को ज्ञापन

रायपुर, 28 नवंबर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बीजापुर प्रत्याशी रामधार जूरी आज मतगणना के लिए अभिकर्ता की प्रक्रिया पूर्ण करने बीजापुर कलेक्टोरेट स्थित रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में गए थे। इस दौरान उन्हें वहां कुछ चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिलीं। कलेक्टोरेट में कुछ EVM मशीनें थीं (नियमानुसार EVM मशीनों को स्ट्रांग रूम में होना चाहिए था)। साथ ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों की VVPAT पर्चियां भी थीं। इस पर श्री जूरी ने आपत्ति उठायी।  मौके पर पहुंचे बीजापुर SDM श्री पवन प्रेमी ने गोलमोल जवाब देते हुए पहले इन पर्चियों को जिला पंचायत चुनाव का बताया। श्री जूरी के यह कहने पर कि पंचायत चुनाव पार्टी चुनाव चिन्ह पर नहीं होता है, SDM ने फिर बातों को घुमाते हुए इन पर्चियों को विधानसभा चुनाव 2018 का बताया। स्पष्ट है कि यह भी तर्कहीन बात है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी बीजापुर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा पर सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में कार्य करने के आरोप लगे हैं।

बीजापुर में निष्पक्ष मतगणना किये जाने के लिए यह आवश्यक है कि बीजापुर कलेक्टर और SDM को तत्काल हटाया जाए। उक्त मांग को लेकर जनता  कांग्रेस   29 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर छत्तीसगढ़ को ज्ञापन सौंपेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news