ताजा खबर

लोकसभा में कारगिल के वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
26-Jul-2024 1:42 PM
लोकसभा में कारगिल के वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 26 जुलाई । कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में कारगिल के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गईं। शुक्रवार को सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमारा देश राष्ट्रीय एकता, संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए समर्पित भारतीय सेना के अद्भुत पराक्रम और बलिदान की याद में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है।

लोकसभा अध्यक्ष ने आगे कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान हमारे वीर सैनिकों ने कठिन भौगोलिक बाधाओं और प्रतिकूल मौसम के बावजूद अदम्य साहस और असाधारण वीरता का परिचय देते हुए विजय प्राप्त की। उन्होंने आगे कहा कि इस अवसर पर यह सभा (लोकसभा) अपने वीर सैनिकों को नमन करती है और उन शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करती है जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा हेतु अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। यह सभा उन वीर सैनिकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है जो हमारे राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए इस युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे। लोकसभा में सभी सांसदों ने खड़े होकर और मौन रहकर कारगिल के शहीदों को नमन करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news