कारोबार

आईआईआईटी मेें टीचर्स एनरिच्मेंट वर्कशॉप
07-Dec-2023 2:35 PM
आईआईआईटी मेें टीचर्स एनरिच्मेंट वर्कशॉप

रायपुर, 7 दिसंबर। ट्रिपल आईटी-नया रायपुर ने पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय (पी डी ई यू) गांधीनगर, के सहयोग से सेंटर फॉर एप्लाइड मैथमेटिक्स, ट्रिपल आईटी नया रायपुर, में एक हफ्ते का टीचर्स एनरिच्मेंट वर्कशॉप (टी ई डब्ल्यू) का आयोजन किया । इस वर्कशॉप को नेशनल सेंटर फॉर मैथमेटिक्स (आईआईटी बॉम्बे और टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई, का एक संयुक्त केंद्र) द्वारा स्पांसर किया गया है । 

उद्घाटन सत्र 5 दिसंबर 2023 को डॉ. प्रदीप सिन्हा, निदेशक, ट्रिपल आईटी-नया रायपुर, सम्मानित वक्ताओं, डीन, एचओडी, विभिन्न विषयों के फैकल्टी और अनुसंधान विद्वानों की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। इस वर्कशॉप के दौरान प्रतिभागियों को आर्डिनरी एंड पार्शियल डिफरेंशियल एक्वेशन्स के एडवांस्ड टॉपिक्स के एनालिटिकल और न्यूमेरिकल पहलुओं से संबंधित ज्ञान के उन्नत विषय पढ़ाए जाएंगे।

अपने उद्घाटन भाषण में, डॉ. प्रदीप सिन्हा ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और संस्थान द्वारा शिक्षण समुदाय के ज्ञान को बढ़ाने के लिए की गई पहल के बारे में बात की। प्रो. एम.के. कदलबाजू ने उद्घाटन सत्र के दौरान अपने विशाल अनुभव को साझा किया और प्रतिभागियों को अनुसंधान और विकास में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो. एस. नटेसन ने विज्ञान और इंजीनियरिंग में एप्लाइड और कम्प्यूटेशनल गणित के महत्व के बारे में बात की। 

उन्होंने प्रतिभागियों को सामाजिक-आर्थिक विकास और समाज की बेहतरी के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।  ये लेक्टर्स फैकल्टी, युवा शोधकर्ताओं, पीएचडी छात्रों और कम्प्यूटेशनल और एप्लाइड गणित सीखने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद होंगे। प्रतिभागियों को हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस भी कराया जाएगा। ट्रिपल आईटी के असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. चंद्र शेखर निषाद और पीडीईयू गांधीनगर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनोज साहनी द्वारा किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news