कारोबार

आयकर सलाहकारों ने मनाया खेल महोत्सव
07-Dec-2023 2:36 PM
आयकर सलाहकारों ने मनाया खेल महोत्सव

रायपुर, 7 दिसंबर। आयकर बार एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय खेल महोत्सव आयोजित किया गया । बार के मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि इस वर्ष परम्परागत खेलो के अलावा कुछ नई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई । कमेटी चैयरमेन संजय मोहता एवं तरुण निमाणी ने प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किये जो इस प्रकार है - चाइनीस चेकर में विजेता मो. यूसुफ दाऊदी उपविजेता शीतल खंडेलवाल। शतरंज विजेता सुप्रभ झा उपविजेता अश्विन रंगलानी ।

कैरम सिंगल विजेता आनंद बेरीवाल उपविजेता जय बाफना । कैरम डबल विजेता आनंद बेरीवाल - प्रतीक बेरीवाल तथा उपविजेता हर्ष बाफना - जय बाफना रहे । पंजा लड़ाओ (पुरुष) में विजेता उज्ज्वल अग्रवाल तथा उपविजेता हरीश बजाज । पंजा लड़ाओ (महिला) में विजेता रोली अग्रवाल तथा उपविजेता सोनल जैन थी । टेबल टेनिस डबल में विजेता शशांक मोघे - तन्मय जैन तथा उपविजेता में गौरव मोदी - दीपक केडिया । टेबल टेनिस सिंगल में विजेता शशांक मोघे उपविजेता गौरव मोदी ।

रस्साकशी में विजेता ग्रुप सतीश अग्रवाल, उज्ज्वल अग्रवाल, रवि जैन, शतक वर्मा उपविजेता ग्रुप हरीश बजाज, दीपक कामटकर, यूसुफ दाऊदी, प्रतीक अग्रवाल । बैडमिंटन सिंगल में विजेता शशांक मोघे उपविजेता प्रतीक अग्रवाल । बैडमिंटन डबल में विजेता शशांक मोघे - अशोक झाबक उपविजेता राजेश राठी - रवि जैन । बैडमिंटन (महिला) विजेता कल्पना अग्रवाल उपविजेता परिधि उपाध्याय । मिक्स्ड डबल बैडमिंटन में विजेता साक्षी गोपाल अग्रवाल - कल्पना अग्रवाल उपविजेता शतक वर्मा-मनदीप कौर रही ।

कार्यक्रम आयकर बार एसोसिएशन और सी.ए. ब्रांच रायपुर ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था । कार्यक्रम के अंत  में आयकर बार के अध्यक्ष हरीश बजाज एवं ब्रांच के चैयरमेन रवि ग्वालानी, कार्यक्रम संयोजक  सतीश अग्रवाल, विमल श्रीवास, दीपक कामटकर, रवि जैन, यूसुफ दाऊदी, शीतल सुराना ने सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया तथा विजेताओं को शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news