अंतरराष्ट्रीय

दक्षिण अफ्रीका में भारी बारिश के कारण छह लोगों की मौत, 10 लापता
27-Dec-2023 12:56 PM
दक्षिण अफ्रीका में भारी बारिश के कारण छह लोगों की मौत, 10 लापता

जोहान्सबर्ग, 27 दिसंबर । दक्षिण अफ्रीकी अधिकारियों ने कहा है कि देश की आपदा प्रबंधन टीमें अभी भी क्वाज़ुलु-नटाल प्रांत में भारी बारिश के कारण लापता हुए 10 लोगों की तलाश कर रही हैं। बारिश के कारण छह लोगों की मौत भी हो गई है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सहकारी प्रशासन और पारंपरिक मामलों के प्रांतीय विभाग के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि रविवार को भारी बारिश के कारण बेलस्प्रूट नदी के बाँध टूट गए, जिससे क्वाज़ुलु-नटाल प्रांत के लेडीस्मिथ टाउन में एन11 रोड पर पानी आ गया।

पास में स्थित एक घर नष्ट हो गया, जबकि परिवार के तीन सदस्य बह गए। विभाग के अनुसार, खोज और बचाव अभियान के दौरान, परिवार का एक सदस्य मृत पाया गया, जबकि अन्य दो अभी भी लापता हैं।

इसके अतिरिक्त, एन11 रोड पर यात्रा कर रहे तीन वाहन भी बह गए। दो लोगों को ले जा रहे वाहनों में से एक बह गया, जिसमें एक व्यक्ति कार में मृत पाया गया जबकि दूसरा लापता है। इसके अलावा, एक डबल कैब में नौ यात्री सवार थे, जिनमें से तीन वाहन के अंदर मृत पाए गए, जबकि अन्य छह लापता हैं।

एक हल्का ट्रक भी बह गया जिसमें दो लोग थे। विभाग के मुताबिक, एक कार में मृत पाया गया, जबकि दूसरा लापता है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news