अंतरराष्ट्रीय

आईडीएफ ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में लड़ाई तेज की
05-Jan-2024 12:17 PM
आईडीएफ ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में लड़ाई तेज की

तेल अवीव, 5 जनवरी । फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) और फतह के अल-अक्सा शहीद ब्रिगेड के हमास की सैन्य शाखा अल में शामिल होने की खबरों के साथ इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में युद्ध तेज कर दिया है।

इजरायली रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि आईडीएफ ने दक्षिणी गाजा में बड़ी प्रगति की है और कहा कि कई आतंकवादी नेताओं को मार गिराया गया है।

अन्य फिलिस्तीनी उग्रवादी समूहों के प्रवेश से हमास की मारक क्षमता में वृद्धि हुई है।

सूत्रों ने कहा कि वे खान यूनिस में भीषण लड़ाई में एंटी टैंक मिसाइलों, रॉकेट चालित ग्रेनेड और मोर्टार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

अमेरिका स्थित थिंक टैंक - इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर (आईएसडब्ल्यू) और क्रिटिकल थ्रेट्स प्रोजेक्ट (सीटीपी) - ने भी कहा है कि युद्ध में नए समूहों की मौजूदगी से क्षेत्र में गोला-बारूद की ताकत बढ़ गई है।

ऐसा कहा जा रहा है कि हमास के शीर्ष नेता मोहम्मद दीफ और याह्या सिनवार खान यूनिस के सुरंग नेटवर्क में छिपे हुए हैं। (आईएएनएस)।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news