अंतरराष्ट्रीय

अलास्का एयरलाइंस ने विमान की खिड़की टूटने के बाद बोइंग 737-9 विमानों के परिचालन पर रोक लगाई
06-Jan-2024 8:34 PM
अलास्का एयरलाइंस ने विमान की खिड़की टूटने के बाद बोइंग 737-9 विमानों के परिचालन पर रोक लगाई

पोर्टलैंड (अमेरिका), 6 जनवरी। अलास्का एयरलाइंस ने उड़ान के दौरान बोइंग 737-9 शृंखला के एक विमान की एक खिड़की और मुख्य भाग का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने के कुछ घंटे बाद इन विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी है।

विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उसकी एक खिड़की में छेद हो जाने की वजह से केबिन के भीतर दबाव कम हो गया। इसके अलावा विमान के मुख्य भाग का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।

उड़ान विवरण से पता चला है कि हादसे के समय विमान 16,000 फुट की ऊंचाई पर पहुंच गया था। इसे आपात स्थिति में ओरेगन में पोर्टलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया।

विमानन कंपनी ने कहा कि विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। विमान में कुल 174 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

अलास्का एयरलाइंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बेन मिनीकुची ने एक बयान में कहा, “उड़ान संख्या 1282 में हुई इस घटना के बाद हमने एहतियात के तौर पर बोइंग 737-9 शृंखला के 65 विमानों के उड़ान भरने पर अस्थायी रोक लगा दी है।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरेक विमान की पूरी जांच-परख और व्यापक रखरखाव किया जाएगा और फिर उन्हें वापस परिचालन में लाया जाएगा। उन्होंने यह काम कुछ दिनों में पूरा हो जाने की उम्मीद जताई। (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news