अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका में विमान का एक हिस्सा उड़ने की घटना के बाद ये बड़ा फ़ैसला
07-Jan-2024 8:47 AM
अमेरिका में विमान का एक हिस्सा उड़ने की घटना के बाद ये बड़ा फ़ैसला

 

अलास्का एयरलाइंस के एक विमान का एक हिस्सा उड़ान के दौरान अलग हो जाने की घटना के बाद अमे​​रिकी एयरलाइंस रेगुलेटर 'फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन' (एफएए) ने 171 विमानों को जांच होने तक उड़ने से रोक दिया है.

एफएए के अनुसार, इस जांच से अमेरिका में 'बो​इंग 737 मैक्स 9' के 171 विमान प्रभावित होंगे.

यूनाइटेड एयरलाइंस ने कहा है कि उसने अपने 79 'बोइंग 737 मैक्स 9' विमानों में से कुछ की एफएए द्वारा तय ज़रूरी जांच की है.

इस एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा कि जांच के लिए विमानों को सेवा से हटाने के बाद शनिवार को 60 उड़ानों के रद्द होने की संभावना है.

इससे पहले एफएए ने कहा था कि वो "अमेरिकी एयरलाइंस या अमेरिकी क्षेत्र में उड़ान भरने वाले कुछ बोइंग 737 मैक्स 9 विमानों को अस्थायी रूप से रोकने का आदेश देगा."

उसके अनुसार, ज़रूरी जांच से गुज़रने में हर विमान को लगभग चार से आठ घंटे लग सकते हैं.

क्या है मामला

अमे​​रिका में पोर्टलैंड (ओरेगॉन) से ओंटारियो (कैलिफोर्निया) जा रही अलास्का एयरलाइंस की एक फ्लाइट का एक हिस्सा हवा के दबाव में टूटकर विमान से अलग हो गया था. यह घटना स्थानीय समयानुसार शुक्रवार शाम को घटी.

इस विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. इसमें 171 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे.

अलास्का एयरलाइंस ने इस घटना के तुरंत बाद अपने सभी 65 'बो​इंग 737 मैक्स 9' विमानों को उड़ान भरने से 'अस्थायी' तौर पर रोक दिया था.

अलास्का एयरलाइंस ने कहा था कि वो अपने ऐसे सभी विमानों की जांच करेगा, उसके बाद इन्हें उड़ान भरने की इजाज़त मिलेगी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news