अंतरराष्ट्रीय

आईडीएफ ने हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद डेफ की नई तस्वीर की जारी
07-Jan-2024 12:46 PM
आईडीएफ ने हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद डेफ की नई तस्वीर की जारी

तेल अवीव, 7 जनवरी । इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद डेफ़ की एक तस्वीर जारी की है, जो लंबे समय से गायब है।

दक्षिणी इज़राइल में 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए इज़राइल द्वारा डेफ़ और याह्या सिनवार को जिम्मेदार ठहराया गया है, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक का अपहरण कर लिया गया था।

आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिन डैनियल हागारी ने पहली बार फोटो का खुलासा करते हुए कहा कि यह गाजा में आईडीएफ द्वारा बरामद की गई लगभग 70 मिलियन डिजिटल फाइलों में से एक है।

छवि का खुलासा तब हुआ जब डेफ़ की एक अलग तस्वीर, जिसे वर्षों से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया था, इजरायली मीडिया में प्रसारित होने लगी।

आईडीएफ ने शनिवार को एक बयान में कहा कि बरामद किए गए डेटा में गाजा के बाहर स्थित हमास के अधिकारियों के बारे में विवरण और जानकारी भी शामिल है और इसने सेना को महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी प्रदान की है।

फोटो में डेफ़ को एक हाथ में गहरे रंग के तरल पदार्थ से भरा प्लास्टिक का कप और दूसरे हाथ में अमेरिकी डॉलर के नोटों की एक गड्डी पकड़े हुए देखा गया था। हालांकि इज़रायली हिब्रू मीडिया ने बताया कि यह तस्वीर 2018 की है और संभावना है कि यह किसी सामाजिक कार्यक्रम के दौरान ली गई होगी।

पहले ऐसी खबरें थीं कि इजरायली हत्या के प्रयासों में डेफ ने अपना एक हाथ और एक या दोनों पैर खो दिए हैं।

हालांकि नई फोटो में उनके दोनों हाथ तो दिख रहे हैं, लेकिन उनकी एक आंख गायब दिख रही है। (आईएएनएस) ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news