अंतरराष्ट्रीय

सोमालिया में अल-शबाब के 76 आतंकी मारे गए
08-Jan-2024 1:06 PM
सोमालिया में अल-शबाब के 76 आतंकी मारे गए

मोगादिशु, 8 जनवरी । सोमाली नेशनल आर्मी (एसएनए) ने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के सहयोग से मध्य सोमालिया के मुदुग क्षेत्र में दो दिनों के ऑपरेशन के बाद 76 अल-शबाब आतंकवादियों को मार गिराया और कई को घायल कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एसएनए प्रमुख इब्राहिम शेख मुहिदीन ने रविवार को कहा कि अल-कायदा से जुड़े आतंकवादी समूह के खिलाफ शनिवार और रविवार की सुबह किए गए सैन्य हमले के दौरान मृतकों में अल-शबाब के वरिष्ठ कमांडर भी शामिल थे।

मुहिदीन ने कहा,"दो दिनों में किए गए ऑपरेशन के दौरान अल-शबाब आतंकवादियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा और 76 लड़ाकों को खोना पड़ा।"

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि सैन्य हमले ने अल-शबाब के ठिकानों और वाहनों को नष्ट कर दिया, साथ ही कहा कि सैनिक मध्य और दक्षिणी सोमालिया में आतंकवादियों को उनके गढ़ों से खत्म करने में प्रगति कर रहे हैं।

अल-शबाब चरमपंथी समूह, जो सरकार को गिराने के लिए लड़ रहा है, उसे मध्य सोमालिया में स्थानीय मिलिशिया द्वारा समर्थित सरकारी बलों से भारी दबाव और हमले का सामना करना पड़ रहा है।

चरमपंथी समूह को 2011 में मोगादिशु से बाहर कर दिया गया था, लेकिन आतंकवादी समूह अभी भी सरकारी प्रतिष्ठानों, होटलों, रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाकर हमले करने में सक्षम है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news