राष्ट्रीय

मप्र के दृष्टिबाधित मुस्लिम कवि को अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण मिला
08-Jan-2024 1:29 PM
मप्र के दृष्टिबाधित मुस्लिम कवि को अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण मिला

खंडवा, 8 जनवरी मध्य प्रदेश के दृष्टिबाधित मुस्लिम भजन गायक एवं कवि अकबर ताज ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किये जाने पर खुशी व्यक्त की है।

खंडवा जिले के हफला बीपला गांव के निवासी ताज (42) ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि वह 14 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचेंगे और भगवान श्रीराम पर कविता पाठ करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूरे देश में जगह-जगह जाता रहता हूं, लेकिन अयोध्या में राम जी भद्राचार्य (हिंदू आध्यात्मिक नेता) की ओर से आमंत्रित किए जाने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं कई अन्य कार्यक्रम छोड़कर वहां जा रहा हूं।’’

ताज बचपन से ही भगवान श्रीराम की स्तुति में कविताएं और भजन लिख और उनका पाठ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह एक बहुत गरीब परिवार से हैं और एक ‘कच्चे’ घर में रहते हैं। (भाषा) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news