राष्ट्रीय

बंधन बैंक के ऋण का सरकारी एजेंसी एनसीजीटीसी करेगी ऑडिट
09-Jan-2024 4:22 PM
बंधन बैंक के ऋण का सरकारी एजेंसी एनसीजीटीसी करेगी ऑडिट

मुंबई, 9 जनवरी । बंधन बैंक ने कहा है कि नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी (एनसीजीटीसी) ने गारंटी योजना के तहत बैंक द्वारा दायर ऋण दावों का ऑडिट करने का निर्णय लिया है।

हालांकि, बैंक ने स्पष्ट किया कि नियामक ने बैंक का व्यापक ऑडिट शुरू नहीं किया है, बल्कि केवल पोर्टफोलियो से संबंधित सीजीएफएमयू दावा शुरू किया है।

ऋणदाता ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि माइक्रो यूनिट्स के क्रेडिट गारंटी फंड (सीजीएफएमयू) से वसूली की पहली किश्त प्राप्त करने के बाद बंधन बैंक ने लगभग 1,290 करोड़ रुपये की दूसरी किश्त के लिए आवेदन किया था।

सीजीएफएमयू एक सरकार द्वारा स्थापित ट्रस्ट फंड है जो पात्र छोटे उधारकर्ताओं को दिए गए सूक्ष्म ऋणों के लिए डिफॉल्ट के खिलाफ भुगतान सुनिश्चित करता है।

सरकार द्वारा स्थापित एनसीजीटीसी भी इन गारंटी योजनाओं की देखरेख करती है।

बैंक की फाइलिंग के अनुसार एनसीजीटीसी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए सीजीएफएमयू पोर्टफोलियो का विस्तृत ऑडिट करने के अपने निर्णय की जानकारी दी है।

बंधन बैंक ने यह भी कहा कि उसे दावा राशि वसूलने का भरोसा है। (आईएएनएस)। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news