राष्ट्रीय

पतंजलि फूड्स के शेयर में 5.5 प्रतिशत की बढ़त, 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर
09-Jan-2024 4:25 PM
पतंजलि फूड्स के शेयर में 5.5 प्रतिशत की बढ़त, 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

नई दिल्ली, 9 जनवरी । पतंजलि फूड्स के शेयर मंगलवार को 5 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 52 सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, पतंजलि फूड्स के शेयर 5.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,687 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर है।

पिछले एक साल में इस शेयर ने 43 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में यह 5.3 फीसदी ऊपर है। पिछली तिमाही में यह 34 प्रतिशत ऊपर है।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की नवंबर रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर तिमाही में कोफोर्ज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और पतंजलि फूड्स में एफपीआई की हिस्सेदारी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी कॉफोर्ज, सुला वाइनयार्ड्स और रेस्तरां ब्रांड्स एशिया में हुई, जबकि, बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने रेस्तरां ब्रांड्स एशिया, यूनियन बैंक और अमारा राजा में अपनी हिस्सेदारी सबसे ज्यादा बढ़ाई। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news