कारोबार

श्रीमद् राजचंद्र हॉस्पिटल द्वारा 25 हजार लोगों का नि:शुल्क इलाज
12-Jan-2024 2:18 PM
श्रीमद् राजचंद्र हॉस्पिटल द्वारा 25 हजार लोगों का नि:शुल्क इलाज

  दुनिया भर से आए 200+ विशेषज्ञ  

रायपुर, 12 जनवरी। दक्षिण गुजरात के ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में उच्च गुणवत्ता युक्त  व्यापक चिकित्सा प्रदान करने के उद्देश्य से, श्रीमद् राजचंद्र हॉस्पिटल एन्ड रिसर्च सेन्टरने 1 से 7 जनवरी 2024, प्रात: 8.30 बजे से सायं 4:00 बजे तक, सात दिनों के लिए नि:शुल्क सर्वरोग निदान और सारवार केम्प का आयोजन किया है। 

हॉस्पिटल ने बताया कि जिसमें तमाम रोगों की सामान्य से लेकर सर्जिकल तक हर प्रकार की उच्च आधुनिक चिकित्सा पूर्णत: नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इस पूरे केम्प से लगभग 25,000 लोग लाभान्वित होंगे। केम्प के प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक पूज्य गुरुदेव राकेश के पावन सान्निध्य में केम्प का शुभारंभ किया गया।

हॉस्पिटल ने बताया कि इस अवसर पर गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेषभाई पटेल ने अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा, श्रीमद् राजचंद्र हॉस्पिटल ने यह केम्प ऐसे विस्तार मैं किया है जहाँ सबसे ज़्यादा गरीब और आदिवासी बस्ती है, वहां ऐसा नि:शुल्क, बड़ा केम्प आयोजित कर, श्रीमद् राजचंद्र मिशन धरमपुर जिस प्रकार से सेवा कर रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है। 
हॉस्पिटल ने बताया कि यह नि:शुल्क सर्वरोग निदान एवं सारवार केम्प में यू.एस.ए, केनेडा, यू.के, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापोर आदि विदेश और देश भर से 200 से अधिक सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर शामिल हुए हैं, जो अपने वर्षों के अनुभव और ज्ञान का लाभ इस कैम्प में दे रहे है। केम्प की पूर्व तैयारी के तौर पर धरमपुर, कपराडा, डांग, अहवा, पारडी, वांसदा आदि 7 तालुकाओं के 6.5 लाख लोगों में इस केम्प का प्रचार और स्क्रीनिंग की गई थी। 

हॉस्पिटल ने बताया कि जिसके परिणामस्वरूप अब तक 200 से अधिक सर्जरी आयोजित की गई है, जिन्हें श्रीमद् राजचंद्र हॉस्पिटल के 6 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटरों में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा की जा रही है। इस केम्प में अब तक 150 से अधिक सर्जरी की जा चुकी हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news