कारोबार

100 प्रतिशत राख उपयोग के ठोस प्रयासों पर एनटीपीसी में बैठक
14-Jan-2024 1:42 PM
100 प्रतिशत राख उपयोग के ठोस  प्रयासों पर एनटीपीसी में बैठक

रायपुर, 14 जनवरी। एनटीपीसी ने बताया कि वर्चुअल मोड के माध्यम से एनटीपीसी नवा रायपुर में आयोजित राख प्रबंधन और उपयोगिता बैठक के प्रमुखों में शामिल होते हुए, एनटीपीसी के निदेशक (संचालन) श्री रमेश बाबू वी ने प्रतिभागियों से 100 प्रतिशत राख उपयोग हासिल करने के लिए ठोस प्रयास करने को कहा।

एनटीपीसी ने बताया कि दो दिवसीय बैठक 10-11 जनवरी, 2024 को आयोजित की गई थी जिसमें एनटीपीसी के राख प्रबंधन और उपयोगिता विभाग के प्रमुख बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। श्री रमेश बाबू ने थर्मल पावर सेगमेंट में स्थिरता बनाए रखने के लिए 100 प्रतिशत ऐश उपयोग के महत्व को भी रेखांकित किया।

एनटीपीसी ने बताया कि  इससे न केवल सरकार के निर्देशों का पालन करने में मदद मिलेगी बल्कि पर्यावरण-अनुकूल तरीके से थर्मल पावर पैदा करने में भी मदद मिलेगी। इससे पहले, इस अवसर पर बोलते हुए, श्री सी शिवकुमार, आरईडी (डब्ल्यूआर-द्वितीय, यूएसएससी और ऐश-एनआई); निदेशक (संचालन) के ओएसडी श्री रवींद्र कुमार और ईडी (एसएसईए) श्री ए के समैयार ने हाल के वर्षों में राख के उपयोग को बढ़ाने में स्टेशनों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। 

एनटीपीसी ने बताया कि गणमान्य व्यक्तियों ने राख प्रबंधन और उपयोग विभाग के प्रमुखों से टिकाऊ तरीके से राख का उपयोग करने के लिए नए रास्ते तलाशने के अलावा सीमेंट उद्योग, एनएचएआई परियोजनाओं, ईंट निर्माताओं जैसे बाहरी हितधारकों के साथ मिलकर काम करने को कहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news