कारोबार

स्वर्ण कला बोर्ड के शीघ्र गठन का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया-सोनी
14-Jan-2024 1:43 PM
स्वर्ण कला बोर्ड के शीघ्र गठन का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया-सोनी

रायपुर, 14 जनवरी। कैलाश सोनी  राज्यसभा सांसद मध्यप्रदेश के कुशल मार्गदर्शन एवं सोनी समाज के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सोनी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णु देव साय से स्वर्ण कला बोर्ड के गठन की मांग; एक प्रदेश स्तरीय सोनार  सामाज के द्वारा की गई। 

श्री सोनी ने बताया कि इसकी सैद्धांतिक सहमति माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदान की गई जिससे प्रदेश स्वर्णकार समाज में हर्ष व्याप्त है। शीघ्र ही यह बोर्ड कार्यशील होकर सभी स्वर्णकारों के हित में कार्य करेगा। यह बोर्ड अन्य राज्यों में सोनार समाज के आभूषण निर्माताओं एवं सराफा कारोबारियों के हिट में कार्यशील है। 

श्री सोनी ने बताया कि  ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ में  स्वर्णकार समाज स्वर्ण कला की विशिष्ट जानकारी रखने वाला गरीब तबके का कारीगर होता है जिसकी ढेर सारी व्यवसायगत एवं पारिवारिक समस्याएं हैं।  ये शासन की सुविधाओं से अब तक वंचितरहे हैं अत: उनके हित के लिए इस शासन ने इसे विस्तृत चर्चा उपरांत संज्ञान में लिया है इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ शासन के प्रति यह समाज अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता है।  

श्री सोनी ने बताया कि इस इस समूह को प्रोत्साहित एवं जीवंत करने में कैलाश सोनी सांसद राज्यसभा का विशेष योगदान रहा; जबकि संजीव सोनी अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष सोनी सभा छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा समय-समय पर विगत कई वर्षों से यह माँग उठाई जा रही थी।

श्री सोनी ने यह भी बताया कि इस समूह में छत्तीसगढ़ के सभी जिले के पदाधिकारी गण तथा संतोष सोनी धमतरी के नेतृत्व में तहसील के पदाधिकारी सहित अवनीश सोनी,डॉ शशि सोनी,हरिशंकर सोनी, उमेश सोनी, निर्मला सोनी, मनोहर सोनी, राहुल सोनी, राकेश सोनी, जयभान सोनी एवं अन्य स्वजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news