कारोबार

विद्यार्थियों की विचारशीलता आकाश से भी ऊपर-अग्रवाल
14-Jan-2024 1:45 PM
विद्यार्थियों की विचारशीलता आकाश से भी ऊपर-अग्रवाल

आंजनेय यूनिवर्सिटी में सृजन 2.0 का समापन

रायपुर, 14 जनवरी ।  आंजनेय यूनिवर्सिटी में चल रहे दो दिवसीय सृजन 2.0 के दूसरे दिन आज फायरलेस कुकिंग, फैशन शो, मॉडल मेकिंग, वॉलीबॉल और शॉट पुट स्पर्धाओं के नाम रहा । शुक्रवार को हुए इन प्रतियोगिताओं में भी अलग – अलग स्कूलों से आए 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया ।

 इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि जब हम स्कूल में रहते है तो कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बारे में अक्सर सुनते हैं और वहां जाने का मन भी हमारा करता है । सृजन 2.0 में विगत दो दिनों तक हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में बहुत से प्रतिभागियों ने भाग लिए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों का मन खुला होता है उनकी विचारशीलता आकाश से भी ऊपर होती है, आवश्यकता केवल अवसर के मिलने या देने की होती है,  इसी कड़ी का निर्वहन आंजनेय यूनिवर्सिटी कर रहा है । सृजन 2.0 कार्यक्रम की संयोजक डॉ प्रांजली गनी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य स्कूली बच्चों के कौशल को निखारने का मंच प्रदान करना है । आज युवा दिवस के दिन विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों ने स्पर्धा में भाग लेकर विकसित भारत के विकास में क्वांटम जंप लगाने का प्रयास किया है ।  डॉ गनी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी स्कूलों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में प्रो चांसलर श्रीमती दिव्या अग्रवाल, वाइस चांसलर डॉ टी रामाराव, प्रो वाइस चांसलर श्री सुमीत श्रीवास्तव, डायरेक्टर जनरल डॉ बीसी जैन सहित सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण  उपस्थित रहे ।   वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वामनराव लाखे स्कूल रायपुर, दूसरा स्थान होली मदर स्कूल रायपुर वहीं तीसरा स्थान स्वामी आत्मानंद स्कूल फाफाडीह ने हासिल किया ।

शॉटपुट में पहला स्थान गर्ल्स ग्रुप में घुर्वी साहू एन एच गोयल स्कूल दूसरा स्थान पायल साहू गेंदराम शासकीय स्कूल और तीसरा स्थान हिमांशी साहू इंडियन पब्लिक स्कूल ।
शॉट पुट प्रतियोगिता में बॉयज ग्रुप से पहला स्थान अंकुश टंडन जेएनएम गायत्री विद्यापीठ स्कूल राजनांदगांव दूसरा स्थान अनिल साहू गेंदराम शासकीय स्कूल नरदहा और तीसरा स्थान हेमंत गोंद ने हासिल किया।

फैशन शो में दिशा मिश्रा संस्कार सिटी राजनांदगांव दूसरा स्थान अनुषा श्रीवास्तव विश्वदीप स्कूल और तीसरा स्थान नेहा वर्मा ज्ञान गंगा स्कूल नेहा वर्मा ने हासिल किया। शॉर्ट फिल्म मेकिंग में मुकुल भोई दीपक और दिशा मिश्रा संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल राजनांदगांव की टीम ने पुरस्कार हासिल किया ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news