अंतरराष्ट्रीय

इसराइली फ़ुटबॉलर पर तुर्की में एक्शन, बंधकों के साथ दिखाई थी एकजुटता
16-Jan-2024 9:26 AM
इसराइली फ़ुटबॉलर पर तुर्की में एक्शन, बंधकों के साथ दिखाई थी एकजुटता

-ऑलीवर स्लो

सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद बंधक बनाकर ले जाए गए लोगों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए एक इसराइली फ़ुटबॉलर को तुर्की में मुक़दमे का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें फ़ुटबॉल क्लब से भी निकाल दिया गया है.

सागिव जेहेज़केल एंटलयास्पर क्लब के लिए खेलते हैं और एक मुकाबले के दौरान गोल का जश्न मनाते हुए उन्होंने अपने हाथ पर लगी एक बैंडेज को कैमरे की ओर दिखाया. इस पर लिखा था, "100 दिन. 7/10".

रविवार को इसराइल पर हमास के हमले के 100 दिन पूरे हुए थे. इस हमले के बाद से ही इसराइल ने ग़ज़ा में अपनी बमबारी जारी रखी हुई है, जिसमें हज़ारों लोगों की जान जा चुकी है.

तुर्क़ी ने इसराइली फ़ुटबॉलर पर 'ग़ज़ा में इसराइल के नरसंहार' को समर्थन देने का आरोप लगाया है.

हालांकि, जेहेज़केल ने कहा कि वो 'युद्ध-समर्थक' नहीं हैं. वहीं इसराइल ने तुर्की पर दोहरे मापदंड रखने का आरोप लगाया है.

सोमवार को जेहेज़केल की रिहाई पर सुनवाई होनी थी लेकिन इससे पहले ही उन्हें फिर से हिरासत में ले लिया गया. उनके ख़िलाफ़ 'सार्वजनिक तौर पर लोगों को नफ़रत और अराजकता के लिए उकसाने' को लेकर जाँच की जा रही है.

तुर्की के जस्टिस मिनिस्टर यिलमाज़ तंक ने कहा कि ये जाँच 'ग़ज़ा में इसराइल के नरसंहार को समर्थन करने जैसा भद्दा काम' करने के लिए हो रही है.

जेहेज़केल को उनके क्लब ने भी निलंबित कर दिया है.

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप अर्दोआन फ़लस्तीनियों के समर्थन में ज़ोर-शोर से बोलते आए हैं. वह हमास के पक्ष में भी आवाज़ उठाते रहे हैं. वह ग़ज़ा में इसराइली कार्रवाई की कई बार कड़ी आलोचना कर चुके हैं. तुर्की में सात अक्टूबर के बाद से फ़लस्तीनियों के समर्थन में विशाल पैमाने पर रैलियां हुई हैं.

स्थानीय न्यूज़ आउटलेट डीएचए के अनुसार जेहेज़केल ने एक अनुवादक के ज़रिए बयान जारी कर के कहा है कि उन्होंने 'उकसाने' के इरादे से कुछ नहीं किया, बल्कि वह चाहते हैं कि युद्ध ख़त्म हो.

उन्होंने कहा, "मैं युद्ध का समर्थन करने वाला आदमी नहीं हूं... ग़ज़ा में बहुत से इसराइली सैनिक बंधक बने हुए हैं. मैं वो हूं जो ये मानता है कि इस 100 दिनों का अब अंत होना चाहिए. मैं चाहता हूं कि युद्ध ख़त्म हो."

वहीं, इसराइल ने जेहेज़केल के प्रति तुर्की के व्यवहार की आलोचना की है.

इसराइल के रक्षा मंत्री याओव गैलेंट ने कहा कि इसराइल ने बीते साल आए भूकंप के समय तुर्की की मदद की थी. उन्होंने तुर्की पर दोगलेपन का आरोप लगाया. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news