कारोबार

देशभक्ति की भावना के साथ जेपी इंटरनेशनल ने 75वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया
30-Jan-2024 2:24 PM
देशभक्ति की भावना के साथ जेपी इंटरनेशनल ने 75वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया

कांकेर, 30 जनवरी। जेपी इंटरनेशनल स्कूल ने बताया कि हिन्दुस्तान की उड़ान, देखे सारा जहान की राष्ट्र भावना के साथ संविधान लागू होने के उपलक्ष्य में 26 जनवरी 1950 के दिन एतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। जेपी इंटरनेशनल स्कूल में याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है। हमको तो है जान से प्यारा, यह गणतंत्र हमारा है। उक्त पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए देशभक्ति की भावना के साथ 75 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

स्कूल ने बताया कि चेयरमैन ज्योति गिदवानी ने  निदेशक शंकर गिदवानी, जगदीश जसनानी एवं समस्त अतिथियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान के साथ भारत माता की जय से विद्यालय परिसर गुंजायमान रहा। इसके उपरांत संस्था के प्राचार्य रितेश चौबे ने अपने उद्बोधन में उठो धरा के वीर सपूतों पुन: नया निर्माण करो पंक्तियों के साथ आव्हान करते हुए विद्यार्थियों को देश के नवनिर्माण संदेश दिया। 

स्कूल ने बताया कि संस्था द्वारा विद्यार्थियों के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए विद्यार्थियों को उनके जीवन से सीख लेने के लिए प्रेरित किया और विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की। 

स्कूल ने बताया कि  प्राईमरी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा संगीत विभाग के मार्गदर्शन में स्वागत गीत स्वागतम- सुस्वागतम के माध्यम से समस्त अतिथियों एवं शिक्षकों का अभिनंदन किया गया।  हिंदी शिक्षिका प्रिया सिंह के मार्गदर्शन में पाँचवीं की छात्रा लक्ष्या दुग्गे ने मातृभाषा हिंदी में एवं शिक्षिका गीतांजली शर्मा के मार्गदर्शन में पाँचवीं के छात्र पोषन मरकाम ने आंग्लभाषा भाषा में देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान एवं गणतंत्र दिवस के महत्व सारगर्भित विचार प्रस्तुत किया।

स्कूल ने बताया कि  नृत्य विभाग के मार्गदर्शन में प्राथमिक कक्षा की छात्राओं के समूह ने विभिन्न देशभक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसने सबका मन मोह लिया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news