ताजा खबर

गोंदिया से रवाना नहीं हुई पहली आस्था स्पेशल, अब 4 को दुर्ग से छूटेगी
31-Jan-2024 11:36 AM
गोंदिया से रवाना नहीं हुई पहली आस्था स्पेशल, अब 4 को दुर्ग से छूटेगी

रेलवे जोन से 6 ट्रेनों का होगा संचालन, सभी प्रमुख स्टेशनों से यात्री सवार हो सकेंगे 

बिलासपुर, 31 जनवरी। राम मंदिर दर्शन के लिए गोंदिया से अयोध्या रवाना होने वाली पहली ट्रेन कैंसिल कर दी गई है। अब यह ट्रेन 4 फरवरी को दुर्ग से रवाना होगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से कुल 6 आस्था स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रामलला दर्शन के लिए किया जाएगा। इसमें जाने वाले यात्रियों की सभी व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की जा रही है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अयोध्या के लिए 6 आस्था स्पेशल ट्रेन चलाएगी। 31 जनवरी को पहली ट्रेन गोंदिया से रवाना होने वाली थी, जिसे अचानक निरस्त कर दिया गया है। इसमें 1344 यात्रियों की टिकट बुक थी। हालांकि निरस्त करने का कोई कारण नहीं बताया गया है। पर ऐसा माना जा रहा है कि अयोध्या में भीड़ की वजह से यह निर्णय लिया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन 5 लाख से अधिक लोग वहां रामलला के दर्शन के लिए देशभर से पहुंच रहे हैं। अब यह ट्रेन 4 फरवरी को दुर्ग से रवाना होगी।  

4 फरवरी के अलावा 7 और 28 फरवरी को 08201 नंबर के साथ आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग से रवाना होगी। यह ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से 12:20 बजे छूटकर 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रा रोड, 17:35 अनूपपुर और शहडोल, उमरिया समेत कुछ और प्रमुख रेलवे स्टेशनों में ठहरते हुए 10:35 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 9 फरवरी और 1 मार्च को अयोध्या से दुर्ग के लिए रवाना होगी।

आस्था स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी को रायपुर रेलवे स्टेशन से 08203 नंबर के साथ 13:00 बजे रवाना होगी, और 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रा रोड, 8:59 बजे सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन होते हुए 10:35 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में 16 फरवरी को अयोध्या से रायपुर के लिए रवाना होगी।

10 फरवरी को आस्था स्पेशल ट्रेन स्टेशन से 08207 नंबर के साथ 15:05 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी, जो 15:25 बजे उसलापुर, 16:48 बजे पेंड्रा रोड, 17:35 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बाद अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10:35 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 20 फरवरी को ट्रेन अयोध्या धाम से बिलासपुर के लिए रवाना होगी।

अनूपपुर रेलवे स्टेशन से 08211 नंबर के साथ 21 फरवरी को एक और आस्था स्पेशल ट्रेन 17:40 बजे निकलेगी, जो 18:20 बजे शहडोल, 19:42 बजे उमरिया और सुल्तानपुर होते हुए 10:35 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में अयोध्यायधाम से यह ट्रेन 23 फरवरी को छूटेगी।

बिलासपुर जोन के गोंदिया से 31 जनवरी को अयोध्या रवाना होने वाली ट्रेन को फिलहाल रेलवे ने किसी कारण से रद्द किया है। अब 31 जनवरी के बजाय प्रदेश से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन दुर्ग से 4 फरवरी को होगा, जिसकी बुकिंग के लिए सूची आईआरसीटीसी के पास पहुंच गई है। इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे और इसमें 1344 यात्री सफर करेंगे, जिनकी टिकट भी जारी कर दी गई है।

ज्ञात हो कि इन ट्रेनों को भाजपा, विश्व हिंदू परिषद् व भाजपा से जुड़े अन्य संगठनो की ओर से बुक किया गया है, जिसमें करीब एक हजार रुपये की सहयोग राशि ली जा रही है। यात्रियों को आने-जाने व ठहरने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news