खेल

जसप्रीत बुमराह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनने वाले पहले भारतीय पेसर बने
08-Feb-2024 9:26 AM
जसप्रीत बुमराह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनने वाले पहले भारतीय पेसर बने

 

जसप्रीत बुमराह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में अव्वल स्थान पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं.

विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन के बाद बुधवार को वह नंबर एक टेस्ट गेंदबाज़ बन गए.

30 साल के बुमराह ने इस मैच में कुल नौ विकेट झटके थे. इसकी बदौलत उन्होंने पैट कमिंस, कगिसो रबाडा और रविचंद्रन अश्विन को रैंकिंग में पीछे छोड़ दिया.

बुमराह चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं जो आईसीसी की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं.

अश्विन, रवींद्र जडेजा और बिशन सिंह बेदी ही अभी तक ऐसे भारतीय रहे हैं जो इस रैंकिंग में पहले पायदान तक पहुंचे.

पाँच मैचों की सिरीज़ के दूसरे मुकाबले में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे बुमराह ने बीते 11 महीने से नंबर एक पर बने हुए अश्विन को भी पीछे छोड़ दिया है.

अब 499 टेस्ट विकेटों के साथ अश्विन तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

बुमराह के पास अब 881 रेटिंग पॉइंट्स हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news